यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी के विद्यार्थियों ने न्यायालयिक विज्ञान तथा विष विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ.गौरव गुप्ता सहायक प्रोफेसर के नेतृत्व में किया कोर्ट भृमण
पैनल लॉयर डॉ. मनोज आहूजा तथा लोक अभियोजक परवेज नकवी ने किया शंकाओ का समाधान
केकड़ी,20 मार्च (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) यूनिवार्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी केकड़ी के विद्यार्थियों ने बुधवार को न्यायालयिक विज्ञान तथा विष विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ.गौरव गुप्ता सहायक आचार्य के सानिध्य में जिला न्यायालय केकड़ी में स्थित न्यायालयों का विजिट किया।इस मौक़े पर विद्यार्थियों ने अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय, सिविल जज कोर्ट में जाकर न्यायिक प्रक्रियाओं की बारीकिया सीखी व देखी।
विद्यार्थियों ने साक्ष्य रिकार्ड होने सहित न्यायालय की प्रक्रिया को देखा और समझा तथा न्यायालयिक विज्ञान व विष विज्ञान से सम्बंधित साक्ष्य व उनका आपराधिक व सिविल मामलों की प्रक्रिया के सम्बन्ध में न्यायिक प्रक्रियाओ का अवलोकन किया।
इस मौक़े पर पैनल लॉयर डॉ.मनोज आहूजा ने विद्यार्थियों को आपराधिक व दीवानी प्रक्रिया से सम्बंधित न्यायिक कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताने के साथ ही न्यायालय में साक्ष्य प्रस्तुत करने के बारे में समझाया।
इस अवसर पर सहायक प्राचार्य डॉ.गौरव गुप्ता ने कहा कि कोर्ट विजिट विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का भाग है।इससे विद्यार्थियों को कोर्ट से सम्बंधित प्रक्रिया तथा साक्ष्य प्रस्तुत करने की जानकारी मिली है।
उन्होंने पैनल लॉयर डॉ.मनोज आहूजा व लोक अभियोजक परवेज नकवी को विद्यार्थियों से मिलवाकर मन में आने वाले विचारों और प्रश्नों के सम्बन्ध में पूछने के लिए कहा।जिस पर विद्यार्थियों ने विभिन्न कानूनी प्रावधानों के साथ साथ न्यायालय में विचाराधीन मामलों के सम्बन्ध में पूछकर अपनी शंकाओ का निवारण किया तथा अंत में आहूजा व नकवी का आभार व्यक्त किया।