निर्मला कोठारी कॉलेज में नशामुक्ति जागरूकता पर स्वीप का किया अयोजन
केकडी 18 मार्च (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल ) जिले के सावर उपखंड में सोमवार को निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय और निर्मला कोठारी महाविद्यालय नशा मुक्ति पर जागरूकता पर स्वीप का अयोजन किया गया ।
रामबाबू सोनी ने बताया कि इस मौके पर संस्थान के निदेशक एस एन न्याति ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में नशे की लत एवं नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी एक बड़ी समस्या के रूप में उभर कर सामने आई है ऐसे में मादक पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति व्यापक जागरूकता होना अति आवश्यक है।
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक एस एन न्याति द्वारा छात्र छात्रों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलवाई गई कार्यक्रम में स्वीप प्रभारी रामबाबू सोनी धनराज जांगिड़ छीतर लाल बलाई, रतनलाल मीणा कार्यालय सहायक श्याम लाल नुवाल कैलाश चंद्र हेमराज गुर्जर तंजीम खान राजेंद्र मीणा रामगोपाल बलाई ओम प्रकाश आदि समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।