एफएनएचडब्ल्यू एवं जेण्डर गतिविधियों की जिला समन्वय बैठक आयोजित स्वस्थ, स्वच्छ, पोषित समाज के लिए राजीविका की भूमिका महत्वपूर्ण :जिला कलक्टर
केकड़ी ,12 मार्च(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) एफएनएचडब्ल्यू एवं जेण्डर गतिविधियों की जिला समन्वय बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान की अध्यक्षता में नगर परिषद सभागार में आयोजित हुई ।
जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने बताया कि राजीविका की महिलायें घर घर पहुंच कर महिलाओं को जागरूक कर रही है। साथ ही खाद्य पोषण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता व जेण्डर की जानकारी युनिसेफ अजमेर से आये राज्य सलाहकार श्री धर्मेश ने पीपीटी के माध्यम से दी ।
उन्होने एफएनएचडब्ल्यू के माध्यम से चल रही गतिविधियां जैसे गृह भ्रमण, पोषण वाटिका, टीकाकरण, जागरूकता, एमसीएचएन दिवस पर सहयोगात्मक गतिविधियां आदि तथा राजीविका की महिलाओं की सक्रिय भूमिका की जानकारी भी दी।
जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने संबंधित विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया कि राजीविका की महिलाओं को अपने विभाग से संबंधित समन्वय स्थापित कर लाभार्थियो को चिन्हित करके सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री उदाराम, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सतीश बैरवा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद नारायण शर्मा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री मनीष मीणा, एलडीएम श्री राजेश परमार, वृत्त अधिकारी श्री संजय सिंह, राजीविका जिला समन्वयक श्री नितेश सुथार एवं राजीविका के समस्त स्टाफ व महिलायें उपस्थित रही।