केकड़ी टोल हटाओ, रेल लाओ अभियान के तहत दिया जाएगा धरना•पारीक

0

केकड़ी 07(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) केकड़ी टोल हटाओं, रेल लाओं संघर्ष अभियान के संयोजक ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि केकड़ी जिला बनने के बाद हमारे संघर्ष अभियान का नाम केकड़ी टोल हटाओ, रेल लाओ अभियान नाम रखा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य, केकड़ी के चारों तरफ लगे टोल नाकों को हटवाना या फिर कम से कम प्राइवेट वाहनों से टोल वसूली बन्द करवाना है। इसी अभियान के साथ नसीराबाद से केकड़ी-बूंदी रेल्वे लाईन को भी अभियान के माध्यम से स्वीकृत कराना है। अभियान के संयोजक अशोक पारीक ने बताया कि आगामी दिनों में इसी उद्देश्य से धरने दिए जायेंगे और टोल हटाओ अभियान के तहत हमारा सबसे पहला धरना सरवाड़ टोल नाके पर दिया जाएगा और ये धरना पूरी तरह अहिंसात्मक और गांधीवादी तरीके से होगा। इस धरने में सरवाड़, शोकलिया, फतेहगढ़, खीरिया और गोयला के ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को शरीक किया जाएगा। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह धरना किसी व्यक्ति विशेष का नहीं होकर, आम आदमी की भावना से जुड़े आम आदमी से जुड़े, इसके लिए विशेष प्रयास किए जायेंगे। पारीक ने कहा कि धरने की व्यवस्थाओं के संचालन के लिए क्षेत्र में चलने वाले हस्ताक्षर अभियान के साथ, आम आदमी भी चन्दे के रूप में स्वेच्छा से सहयोग देगा । सहयोग के रूप में एक रूपया भी हो सकता है और एक सौ एक रूपये भी हो सकते है। इससे ज्यादा सहयोग किसी से नहीं लिया जाएगा। सहयोग से एकत्र राशि का खर्च धरना स्थल पर लगने वाले टैन्ट, माइक, गददे और आम आदमी की चाय- पानी व नाश्ते की व्यवस्था के लिए खर्च किया जाएगा। यह सब कुछ करने के पीछे उद्देश्य है कि क्षेत्रीय आदमी अभियान से जुड़कर शान से ये कह सके कि ये धरना हमारा है और इस धरने को हमने सफल बनाया। अपने धर्म को लेकर उन्होंने कहा कि सरवाड़ से शुरू हो रहा यह आन्दोलन पूरे प्रदेश के लिए मिसाल होगा और प्राइवेट वाहनों को टोल मुक्त कराने की मांग, केवल केकड़ी शहर के आम आदमी की नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की होगी । हस्ताक्षर अभियान के साथ आम आदमी से सुझाव भी लिए जाएंगे, जिनको प्रदेश में जगह-जगह लगने वाले टोल नाकों के धरने में शामिल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page