वन एवं पर्यावरण मंत्री ने राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन अलवर की नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई— पौधारोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश
जयपुर, 9 मार्च(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने शनिवार को जिला अलवर के सामान्य चिकित्सालय के आईएमए हॉल में आयोजित राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन जिला-शाखा अलवर के जिलाध्यक्ष एवं नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया।
मंत्री श्री शर्मा ने राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन जिला-शाखा अलवर के जिलाध्यक्ष श्री सियाराम मीना एवं नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान नर्सिंग कर्मियों द्वारा मरीजों की जिस सेवाभाव से देखभाल की गई वह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि सामान्य चिकित्सालय अस्पताल अलवर जिले का सबसे बडा चिकित्सालय है तथा यहां अलवर सहित अन्य जिलों के मरीज भी अपना इलाज कराने आते हैं जिनकी देखभाल व इलाज में सहयोग देकर नर्सिंगकर्मी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने नर्सिंग कर्मियों का उत्साह बढाते हुए कहा कि नर्सिंगकर्मी का कार्य कर्तव्यनिष्ठा व दायित्वों का निर्वहन करना है। इस दौरान उन्होंने एसोसिएशन के कार्यालय हेतु भूमि आवंटित कराने एवं शिशु वार्ड को शिशु अस्पताल में कनवर्ट कराए जाने का विश्वास दिलाया।
पौधारोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश—
मंत्री श्री शर्मा ने कार्यक्रम से पूर्व सामान्य चिकित्सालय के परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वातावरण की शुद्धता हेतु पौधारोपण बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण शुद्ध रखकर ही बेहतर स्वास्थ्य को बनाए रखा जा सकता है।
इस दौरान नगर निगम के महापौर श्री घनश्याम गुर्जर, जिला अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता, पीएमओ डॉ. सुनील चौहान, राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष श्री श्याम सिंह सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं नर्सिंगकर्मी उपस्थित रहे।