बांदनवाड़ा 09 मार्च (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा ) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेल्वे कॉलोनी में वर्ष 2022-23 और 2023-24 दो वर्षों का साइकिल वितरण समारोह आयोजित हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वति वंदना से हुआ।

कार्यक्रम में अध्यक्षता पूर्व सरपंच विक्रम सिंह राठौड़, जिला उपाध्यक्ष जयमल चौधरी,दाऊराम शर्मा,मुख्य अतिथि एडवोकेट मनोज आहूजा,रीडर मनोज मिश्रा विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र शर्मा,तेजेन्द्र सिंह राठौड़,देवेन्द्र सिंह खींची,अभिषेक पारीक रहे।

प्रधानाचार्य देवेन्द्र सांखला ने बताया कि साईकिल वितरण समारोह दो वर्ष का एक साथ किया गया और इसमें नवी कक्षा में प्रवेश करने वालीं बालिकाओं को राज्य सरकार की और से 45 बालिकाओं को निःशुल्क वितरित की गयी।इस मौक़े पर डॉ.मनोज आहूजा ने कहा कि राजस्थान सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाली आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए फ्री साइकिल योजना 2023 की शुरुआत की है। “फ्री साइकिल योजना राजस्थान” का मुख्य उद्देश्य है कि जो छात्राएं स्कूल से 2 किलोमीटर दूरी पर निवास करती हैं,उन्हें पैदल चलकर स्कूल जाने की समस्या से मुक्ति मिले।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष दाऊ राम शर्मा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य कि भाजपा सरकार बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी लाने के लिए संकल्पबद्ध है उसी दिशा में काम करते हुए राज्य की भजनलाल सरकार द्वारा बालिकाओं को साईकिल वितरित की जा रही है जिसे पाकर बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणा मिलेगी जो सभ्य समाज के लिए आवश्यक है।इससे पूर्व विद्यालय के स्टाफ के शिक्षक संजय व्यास,धर्मीचंद माली,विष्णु साहू, नटवर गुर्जर,पवन धूमश,दिनेश यादव, मनोज चौधरी द्वारा अतिथियों को माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन भी किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक और बालिकाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page