यूनिवार्सिटी ऑफ़ कॉलेज होम्योपेथी के द्वारा कोर्ट किया नि:शुल्क शिविर का आयोजन

0

होम्योपेथी चिकित्सा करती है बीमारी को जड़ से समाप्त-न्यायाधीश कुंतल जैन

केकड़ी 6 मार्च (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा ) यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी, केकड़ी के द्वारा बुधवार को कोर्ट परिसर में स्थित अभिभाषक कक्ष में निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण कर दवाई का वितरण किया गया।

इस मौक़े पर अपर जिला न्यायाधीश कुंतल, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश कुमार करोल,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हिरल मीणा,अभियोजन अधिकारी लालचंद कांसोटिया,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम अवतार मीणा, एडवोकेट नवल किशोर पारीक, एडवोकेट मनोज आहूजा सहित कई अधिवक्ताओं,मुंशी गण सहित स्टांप वेंडर,टाइपिस्ट,न्यायिक कर्मचारियों कर्मचारियों सहित पक्षकारों व उनके परिवार जनों ने स्वास्थ्य परिक्षण करवाते हुए होम्योपेथी चिकित्सा पद्धति को जाना व समझा।

वहीं इस मौक़े यूनिवार्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपेथी की टीम ने न्यायिक परिवार के सदस्यों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए नि:शुल्क परिक्षण कर उचित सलाह दी।इस मौक़े पर न्यायाधीश कुंतल जैन ने कहा कि होम्योपेथी पद्धति के माध्यम से बीमारी की जड़ को समाप्त किया जाता है।उन्होंने चिकित्सा टीम के कार्यों की सराहना भी की।

शिविर में शामिल चिकित्सकों की टीम में शिविर चिकित्सा प्रभारी डॉ.अंशुल चाहर,सह आचार्य ऑरगेनन ऑफ़ मेडिसिन विभाग डॉ.कनुप्रिया,सह आचार्य फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग डॉ.गौरव गुप्ता एवं कम्पाउण्डर आनंदीलाल, प्रयोगशाला सहायक नौरत बैरवा शामिल थे।जिन्होंने अपनी सराहनीय सेवाएं दी तथा होम्योपेथी पद्धति के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए उसका महत्त्व बताया।

इस शिविर के माध्यम से कुल 120 जनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवा का वितरण किया गया,साथ ही उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए चिकित्सकों की टीम ने हेल्थ टिप्स एवं जीवन शैली से संबंधित विकारों से बचने के उपायों के बारे में भी अवगत कराया।शिविर समापन के अवसर पर बार अध्यक्ष रामवतार मीणा,उपाध्यक्ष घनश्याम वैष्णव,पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़,मगन लाल लोधा,हेमंत जैन,नवल किशोर पारीक,डॉ.मनोज आहूजा,गजराज सिंह कानावत सहित अधिवक्ता गण ने सभी चिकित्सकों को उनके समर्पण एवं सेवा भाव के लिए धनयवाद ज्ञापित कर उनका अभिनन्दन किया।

इस मौक़े पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ.पुनीत आर शाह ने सभी चिकित्सकों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page