लोकसभा आम चुनाव की पूर्व तैयारियां के संबंध में बैठक हुई आयोजित 

0

सिरोही, 04 मार्च(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) लोकसभा आम चुनाव, 2024 अन्तर्गत पूर्व तैयारियों के संबंध में विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक कृषि के आत्मा परियोजना के सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चैधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 

       जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन अयोग की ओर से लोक सभा आम चुनाव, 2024 निर्वाचन की तिथि की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी, इसलिए सभी प्रकोष्ठ अभी से अपनी तैयारियां पूर्ण कर ले साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अक्षर: पालना सुनिश्चित करें। 

     उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. दिनेश राय सापेला व मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंद किशोर राजौरा ने चुनाव संचालन, मतदान दल गठन, प्रशिक्षण, सामान्य व्यवस्था, ईवीएम संबंधी कार्य, लेखा प्रकोष्ठ, भंडार व रसद व्यवस्था, जिला नियत्रण कक्ष,  निर्वाचन व्यय एवं माॅडल कोड आफ कंडक्ट, यातायात, आईटी कार्य. बेव कास्टिंग एवं डिजिटल कैमरा, स्वीप कार्यक्रम, प्रेक्षक व्यवस्था, सांख्यिकी, विज्ञापनों का अधिप्रमाणन एवं पेड न्यूज माॅनिटरिंग, पोस्टर बैलेट एवं ईडीसी, विधि एवं संबंधित अन्य प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

प्रर्वतन एजेंसियों की जिला स्तरीय नोडल अधिकारी के साथ प्रशिक्षण 5 मार्च को

लोकसभा आम चुनाव, 2024 अन्तर्गत निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण की दृष्टि से की जाने वाली तैयारियों के संबंध में प्रवर्तन एजेंसियों की बैठक 5 मार्च को दोपहर 12 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चैधरी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण रखा गया है। 

संपर्क पोर्टल की समीक्षा बैठक हुई आयोजित, समयबद्व निस्तारण के दिए निर्देश

जिला कलक्टर शुभम चैधरी की अध्यक्षता में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर सीएमओ परिवाद, पीजी (सीपीजीआरएएम) पोर्टल, गवर्नर हाउस, 181 परिवाद एवं विभिन्न जनसुनवाई से प्राप्त लंबित परिवेदनाओं के निस्तारण एवं आवश्यक सेवाओं से संबंधित मुद्दों पर समीक्षात्मक बैठक आयोजित कर  संबंधित अधिकारी सम्पर्क पोर्टल पर लंबित परिवेदनाओं के समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए एवं   विलम्ब के प्रकरणों की समीक्षा की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page