श्री हनुमान माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों को समारोहपूर्वक दी विदाई
बघेरा 29 फरवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) कस्बे के निकटवर्ती ग्राम देवलिया खुर्द में गुरुवार को श्री हनुमान माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों को समारोहपूर्वक विदाई दी । कार्यक्रम मे सर्वप्रथम माँ सरस्वती की विधिविधान से आचार्य श्री राधकिशन पुरोहित द्वारा पूजन करवाया गया ।
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरती पाराशर प्रधानाध्यापक नन्द किशोर मीणा शाला संचालक संदीप पाठक, शिक्षाविद दिनेश सांहू सहित अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम मे शाला संचालक ने सभी छात्रों को बोर्ड परीक्षा मे अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने की शुभकामनाएं देते हुए परीक्षा को बिना घबराये देने पर जोर दिया। शाला के शिक्षक भरतराज सैनी ने सभी विधार्थियो को बोर्ड परीक्षा से संबधित मार्गदर्शन प्रदान करते हुए बोर्ड सेंटर पर अपने प्रवेश पत्र के साथ समय से 30 मिनिट पूर्व पहुंचने सहित अनेक जानकारी देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कक्षा 9वीं की छात्राओं द्वारा गाए विदाई ने सभी का मन मोह लिया साथ ही सभी छात्रों को स्लोगन सहित बधाई देते हुए शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम से विद्यालय का नाम रोशन करनी की कामना की।