गुमसुदकी के मामले में सफलता हासिल करते हुए नासिरदा पुलिस ने मामले का किया खुलासा
नासिरदा 26 फरवरी ( केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) श्री संजीव नैन पुलिस अधीक्षक महोदय जिला टोंक, श्री पुष्पेन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मालपुरा तथा श्री सुरेश कुमार वृताधिकारी महोदय वृत देवली के निर्देशन में कालूराम उनि० थानाधिकारी मय टीम द्वारा घर से लापता हुये व्यक्ति के हत्यारों को गिरफ्तार किया गया।
टोंक जिले के बिजवाड़ से करीब डेट महापूर्वक घर से लापता हुए 65 वर्षीय भजन गायक जगदीश मीणा को लेकर नासिरदा थाने में दर्ज गुमसुमकी के मामले में सफलता हासिल करते हुए नासिरदा पुलिस ने मामले का खुलासा किया है।
घटना का विवरण : दिनांक 16 फरवरी.2024 को श्री रामा पुत्र कल्याण जाति मीणा उम्र 55 साल
निवासी बीजवाड थाना नासिरदा जिला टोंक द्वारा थाना हाजा पर उपस्थित होकर अपने भाई जगदीश पुत्र कल्याण जाति मीणा उम्र 65 वर्ष निवासी बीजवाड थाना नासिरदा की दिनांक 18.01. 2024 को घर से बिना बताये कही चले जाने बाबत एमपीआर दर्ज करवायी गई थी। जिस पर थाना हाजा पर एमपीआर न० 1/2024 दर्ज कर जांच अधिकारी श्री रतनलाल हैड कानि० 325 द्वारा एमपीआर में गुमशुदा जगदीश मीणा की तलाश एवं पतारसी के संबंध में जांच की गई। दौराने जांच गुमशुदा जगदीश के बैंक खातें की लेन देने का रिकार्ड प्राप्त किया जाकर एवं तकनीकी संसाधनों के विश्लेष्ण कर आरोपीयान…
1. हेमन्त कुमार पुत्र श्री प्रकाश जाति मीणा उम्र 22 साल निवासी बीड का चोहडा थाना बसोली जिला बुंदी
2. कपिल उर्फ चेतन प्रकाश पुत्र रामकल्याण जाति मीणा उम्र 19 साल निवासी रोशंदा थाना हिण्डोली जिला बुंदी को डिटेन कर अनुसंधान करने पर घटना कारित करना पाया जाने पर अभियोग स0 16/2024 धारा 364 ,302,394,201,420,120 बी / 34 भादस में दिनांक 26.02.2024 प्रकरण दर्ज कर आरोपीगण से पुनः गहन अनुसंधान कर मुलजिमान 1. हेमन्त कुमार पुत्र श्री प्रकाश जाति मीणा उम्र 22 साल निवासी बीड का चोहडा थाना बसोली जिला बुंदी 2. कपिल उर्फ चेतन प्रकाश पुत्र रामकल्याण जाति मीणा उम्र 19 साल निवासी रोशंदा थाना हिण्डोली जिला बुंदी को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण हाजा में गिरफ्तारशुदा मुलजिमानों से गहन अनुसंधान जारी है।
तरीका ए वारदात :-
मुलजिमान द्वारा मृतक जगदीश मीणा के जानकार होने से दिनांक 19.01. 2024 को ग्राम बीजवाड से झांसा देकर अपनी कार में बैठाकर रास्तें में गला दबाकर जगदीश मीणा की हत्या कर उसके शरीर पर पहने हुये आभूषणों को लूट कर सबूत छिपाने के आशय से मृतक की लाश को ईलाका थाना बिजोलिया के सुनसान जंगली ईलाके में डाल दिया और मृतक के मोबाईल में फोन पे एप्लीकेशन के माध्यम से 702250 रूप्ये निकलवा लिये।