नशा मुक्ति अभियान के तहत निबन्ध व रंगोली प्रतियोगिता का हुआ अयोजन
केकड़ी 24 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा 22 से 25 फरवरी 2024 तक राजस्थान में नशा मुक्त अभियान कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है । जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय केकड़ी में शनिवार को नशा मुक्त अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान श्री राधेश्याम जी कुमावत ने की उन्होंने इस कार्यक्रम के अनुसार विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए नशे की लत से दूर रहने का संदेश दिया और साथ ही समाज पर होने वाले इसके दुष्परिणाम बताएं । बालिकाओं ने चित्रकला, रंगोली और निबंध जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया । निबंध प्रतियोगिता में हेमलता गुर्जर कक्षा 9 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं चित्रकला में अंजलि माली कक्षा 9 की छात्रा अव्वल रही, रंगोली में नशा मुक्त कार्यक्रम का संदेश प्रेषित करते हुए प्रिया गुर्जर और रचना गुर्जर कक्षा 12 की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । अन्य प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहित किया गया । कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री राधेश्याम जी कुमावत ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार वितरित किए इस प्रकार कार्यक्रम विषय अनुरूप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । इस प्रकार जिले के विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालयों में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।