युवा उधमी व समाजसेवी अनिल भाटी ने अनोखे अंदाज में मनाया जन्मदिन

0

अजमेर 21 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा) सबकी महफिलों में खुशियों के रंग भरने वाले अजमेर शहर के युवा उद्यमी,श्री विनायक इवेंट्स कम्पनी के एमडी,समाजसेवी,भाजपा नेता अनिल भाटी के जन्मदिन ने अवसर पर बीती रात जगत पिता ब्रह्मा जी के दरबार में स्थित तीर्थ कैंप रिसोर्ट पर शानदार और शाही पार्टी का आयोजन हुआ।जन्मदिन के अवसर पर इतनी अनूठी और भव्य पार्टी में शामिल होने वाले हर आम व खास मेहमान के मुंह से यही शब्द सुनने को मिल रहे थे कि अजमेर जिले के इतिहास में जन्मदिन की ऐसी पार्टी कभी नहीं हुई।इस पार्टी के आयोजन से अजमेर जिले में ही नहीं पूरे देश में एक नया इतिहास बना है।पहली बार किसी दोस्त का जन्मदिन उसके दोस्तों के द्वारा इस भव्यता व शाही अंदाज के साथ मनाया गया जिसकी हर आम व खास मेहमान ने जमकर तारीफ की।यूं तो आजकल जन्मदिन मनाने का क्रेज चल पड़ा है इसलिए हर व्यक्ति अपने जन्मदिन को विशेष दिन के रूप में मनाने का प्रयास करता ही है।राजनीति से जुड़े लोग अपनी राजनीति को चमकाने के लिए भी जन्मदिन की पार्टियां करते हैं।लेकिन बीती रात अनिल भाटी के जन्मदिन के अवसर पर जो आयोजन हुआ वो किसी शाही शादी समारोह से भी कहीं ज्यादा उच्च कोटि का आयोजन था।हर आम व खास व्यक्ति का ढोल नंगाडो के साथ स्वागत के बाद जो व्यवस्थाएं देखी गई वो व्यवस्थाएं देश व प्रदेश के किसी भी बड़े सेलिब्रिटी के घर में होने वाले आयोजन से कम नहीं थी।निश्चित तौर पर अनिल भाटी भी अजमेर शहर की एक सेलिब्रिटी ही है।जिसकी चर्चा आज पूरे शहर भर में है।अपनी माँ,पत्नी,बच्चों,बहिनें व जीजाजी के साथ साथ सेकड़ों दोस्तों की उपस्थिति में आयोजित होने वाले शाही आयोजन ने हर आम व खास को नाचने गाने के लिए विवश कर दिया।सांय आठ बजे प्रारम्भ होने वाले इस आयोजन में ग्यारह बजे भाटी द्वारा परिवार व दोस्तों की उपस्थिति में जैसे ही केक काटा।रंग बिरंगी रोशनी व फुलझड़ियों के साथ संगीत के तराने गूंज उठे जिस पल को हर दोस्त ने अपने मोबाईल में कैद कर लिया।फिर शुरू हुआ सिलसिला बधाई व शुभकामनाओं का साथ ही केक खिलाने का।वहीं इस मौक़े पर भाटी की छोटी बहिन सीता व जंवाई राजा सुभाष जी की भी शादी की सालगिरह का आयोजन केक काटकर व एक दूसरे को माला पहनाकर मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पारिवारिक मित्रों ने अनिल भाटी को जन्मदिन की बधाई दी तो वहीं सीता व सुभाष को वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई व शुभकामनायें दी।वहीं इस शाही आयोजन में आने वाले सभी खास मेहमानों के मनोरंजन के लिए भाटी के मित्रों ने जयपुर की खास म्यूजिक टीम के सानिध्य में ना केवल रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की बल्कि दोस्तों ने भी अपनी पसंद के गीत गाकर भाटी को जन्मदिन का तोहफा पेश किया।बच्चों के मनोरंजन के लिए जोकर ने भी घूम घूम कर महफ़िल में रौनकें ला दी।पार्टी के सभी खास मेहमानों के लिए लजीज भोजन व स्नैक्स की भी सभी मेहमानों ने दिल खोलकर प्रशंसा की।जन्मदिन के इस आयोजन में शामिल होने वाले हर आम व खास मेहमान के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखी गई।मालाओं,साफों व गुलदस्तों का ढेर शाही पार्टी की गवाही खुद दे रहा था।भाटी के जन्मदिन को लेकर सोशल मीडिया पर भी आज ट्रेफिक जाम रहा।उनके शुभचिंतकों व मित्रों में शुभकामनाएं देने की होड़ मची रही।फेसबुक पर भी आज दिन भर भाटी के जन्मदिन की ही पोस्ट छाई रही।आपको यहां बता दें कि मसीनिया के छोटे से गांव से निकलकर आज सेलिब्रिटी बनने का अनिल भाटी का सफर कोई आसान नहीं रहा है।लेकिन आज हर कोई भाटी को दिल से चाहता है जिसका मुख्य कारण जो देखा व सुना जाता है वो ये है कि भाटी अपने मित्रों व शुभचिंतकों के लिए चौबीस घंटे तैयार रहते हैं।पुलिस हो,प्रशासन हो चाहे न्यायपालिका से जुड़े लोग सभी भाटी को स्नेह करते हैं।जन्मदिन की इस पार्टी में भाटी के अजमेर के दोस्तों के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी यार दोस्तों ने अपनी उपस्थिति देकर सबको अचरज में ला दिया।आज के इस युग में लोग शादी समारोह में भी ज्यादा दूर जाना पसंद नहीं करते लेकिन भाटी के दोस्तों को उनका प्यार खींच लाया।दोस्तों ने दिल खोलकर खुशियां बांटी और उन्ही खुशियों की खुशबू महकते महकते आज आप पूरे शहर व जिले के लोगों के बीच में बिखर रही है।जन्मदिन के एक दिन पहले अर्धरात्रि को भी भाटी के दोस्तों ने कौशल पारीक के नेतृत्व में सरप्राइज पार्टी देकर आमजन को एक ऐसा अनूठा संदेश दिया है जो लोगों के लिए एक प्रेरणास्रोत के रूप में सदैव याद रखा जाएगा।जिस प्रकार से पूर्णिमा की रात में चांद के साथ सितारे जगमगाते हुए पूरे वातावरण को खुशनुमा बना देते हैं।उसी प्रकार जिले के पोजिटिव पर्सन्स ग्रुप के सुपर स्टार अनिल भाटी के जन्मदिन आने से पहले ही सितारे रूपी दोस्त संजय सेठी,कौशल पारीक,जीतेन्द्र सिंह,गुरमीत सिंह, गौरव भाटी,सुभाष भाटी,जीतेन्द्र सेन अरड़का ने घर पहुंचकर ढ़ोल नंगाड़े बजाते हुए स्वागत किया।दोस्तों व परिवार के सदस्यों की सरप्राइज पार्टी से भाटी अभिभूत होकर इमोशनल हो गए।अपनी माँ का आशीर्वाद प्राप्त कर परिवार व मित्रों की उपस्थिति में केक काटकर भाटी ने अपने दिन की शुरुआत की,इससे पूर्व पॉजिटिव पर्सन्स ग्रुप के साथियों सहित भाटी के अभिन्न मित्रों ने पूरे शहर के मुख्य चौराहे पर अनिल भाटी को जन्मदिन की बधाइयां व शुभकामनाएं देते हुए पोस्टर,फ्लेक्स लगाकर पूरे शहर को रंगीन बना दिया।मानो कोई त्यौहार का मौका आया हो।सियासी गलियारों में इसको लेकर अलग तरह की संभावनाएं बताई जा रही है।
✍️माँ,बड़ी बहिन व बहनोई सहित बुजुर्गों से प्राप्त किया आशीर्वाद।
भाटी ने प्रातःअपनी माता से आशीर्वाद प्राप्त कर गौशाला में गायों को गुड़ व चारा खिलाया।गरीब व जरूरतमंद लोगोंको कंबल वितरित किये।अपने आराध्य देवता के मंदिर में धोक लगाकर शहरवासियों की खुशहाली की कामना की।जिस प्रकार का एक अनूठा माहौल आज शहर में दिखाई दिया उससे यह स्पष्ट है कि समाजसेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती।जिस प्रकार से भाटी ने निस्वार्थ भावना से लोगो से दिल का रिश्ता बनाकर सेवा करके लोगो के दिलो में जगह बना रखी है जिसका साक्षात प्रमाण आज उनके जन्मदिन पर देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page