केकड़ी जिला कलक्टर ने फसल कटाई प्रयोग का किया निरीक्षण
केकड़ी 21 फरवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने बुधवार को ग्राम पंचायत मोलकिया में सांख्यिकी विभाग द्वारा आंवटित फसल कटाई प्रयोगो का कृषि विभाग के कार्मिको द्वारा सम्पादित किये जाने वाले सरसों फसल के फसल कटाई प्रयोग का निरिक्षण किया।
जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने बताया कि कृषक मानी पत्नी रायचंद बैरवा के चयनित खेत पर सरसों के प्लाट की कटाई का निरिक्षण किया गया। सभी कार्मिको को आनलाइन फसल कटाई प्रयोग करने के निर्देश प्रदान किए गए। फसल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि को फसल खराबा आंकलन के बारे में आवश्यक दिशानिर्देश दिये ।
कृषि विभाग के उपनिदेशक हेमराज मीणा ने बताया कि क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं । जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। क्रॉप कटिंग के प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है।
इस मौके पर कृषि विभाग के उप निदेशक हेमराज मीणा , कृषि अधिकारी राम गोपाल मेघवंशी , साहयक कृषि अधिकारी सावर मल जाट, कृषि पर्यवेक्षक सावर मल गुर्जर गोपाल बैरवा ,कृषि अन्वेक्षक विजेश्वर सिंह ,पटवारी संजय जैन ,सरपंच धनराज जाट, कृषक बन्ना राम मीणा ,संतरा बैरवा आदि उपस्थ्ति रहे ।