12 फरवरी को संपन्न हुई भर्ती परीक्षा में शारीरिक और फिजिकल टेस्ट के बाद 22 युवाओं में से 4 युवाओं का किया गया चयन
केकड़ी 12 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) जिला प्रशासन जिला प्रशासन व भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद सिक्योरिटी एण्ड इण्टेलीजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड भारत सरकार के प्रसारण एक्ट 2005 के सयुक्त तत्वाधान में प्रशिक्षण अकादमी उदयपुर के भर्ती अधिकारी श्री महिपाल सिंह ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा।
अब अंतिम तीन दिवसीय भर्ती 13 फरवरी को पंचायत समिति भिनाय तथा 15 एवं 16 फरवरी को पंचायत समिति टोडारायसिंह में ।सुरक्षा जवान का मासिक वेतन 12 हजार से 22 हजार, सुरक्षा सुपरवाइजर का वेतन 16 हजार से 28 हजार तक होगा। नियुक्त कार्मिकों को पीएफ, ईएसआईसी, बोनस, मेडिकल सुविधा, इन्श्योरेन्स, सालाना वेतन वृद्धि, दुर्घटना बीमा, आवास व मेस आदि की सुविधाएं दी जाएगी। प्रशिक्षण के पश्चात् भारत सरकार के ऎतिहासिक स्थल एवं प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों बहुराष्ट्रीय क्षेत्र के साथ-साथ आईटी सेक्टर ,होटल ,हॉस्पिटल ,बैंकिंग ,शिक्षण संस्थान, माइंस, टेलीकॉम जैसे 20 हजार से भी अधिक संस्थानों में स्थाई नियुक्ति दी जाएगी। 12 फरवरी को संपन्न हुई भर्ती परीक्षा में शारीरिक को फिजिकल टेस्ट के बाद 22 युवाओं में से 4 युवाओं का किया गया चयन अब अंतिम तीन दिवसीय भर्ती 13 फरवरी को पंचायत समिति भिनाय तथा 15 एवं 16 फरवरी को पंचायत समिति टोडारायसिंह पर आयोजित होगा।
उन्होंने बताया की 10वीं पास ऊंचाई 168 सेमी होनी चाहिए। सुपरवाइजर के लिए 12 वीं पास, ऊंचाई 170 सेमी, वजन 56से 90 किलोग्राम, उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष और शारीरिक रूप से फिजिकल फीट होना चाहिए। प्रशिक्षण के बाद चयनित उम्मीदवारों को 65 वर्ष तक स्थायी रोजगार प्रदान किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज, सभी मार्कशीट की फोटोकॉपी, आधार कार्ड, दो फोटो के साथ उपस्थित हों। www.ssciindia.com और 9587638824 और 9667571515 पर संपर्क कर सकते है।