जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सावर का किया औचक निरीक्षण,मरीजों को मिले समुचित उपचार : जिला कलक्टर
केकड़ी, 23 जनवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल)! जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सावर का औचक निरीक्षण कर आपातकालीन सेवाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने बताया कि निरिक्षण के दौरान वार्डों में भर्ती मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य केन्द्र में मिलने वाली सुविधाओं व उपचार की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से चिकित्सा सेवाओं के संबंध में फीडबैक लिया। स्वास्थ्य जाँच उपकरण, उपचार की त्वरित व्यवस्था सहित निःशुल्क दवाईयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जांच पर्ची काउंटर की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रभारी श्री राजेश गुप्ता को अस्पताल के प्रवेश को रंग रोगन कर प्रदर्शनीय बनाने , साफ सफाई, उचित लाइटिंग एवं पार्किंग व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए गए। मरीजो को समुचित उपचार मिले ।उन्होंने बताया कि अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई।
निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी सावर श्री छत्रपाल चौधरी सहित सभी स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहें।