31 October 2025

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की समीक्षा- विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के जिले में शेष रहे शिविरों में निर्धारित लक्ष्य अर्जित करने के दिए निर्देश

0
IMG-20240111-WA0006

केकड़ी, 11 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) भारत सरकार के निर्देशानुसार ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की जिले में सफल क्रियान्वयन एवं संबन्धित पोर्टल पर नियमित रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ की अध्यक्षता में प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ ने जिले में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ से संबन्धित अब तक की प्रगति की समीक्षा की व संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए| उन्होंने समस्त डे नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविरों के दौरान संबन्धित पोर्टल पर नियमित प्रगति रिपोर्ट संबन्धित उपखण्ड अधिकारियों के अनुमोदन से नियमित रूप से दर्ज की जानी है| जिससे जिले को अग्रणी स्थान दिलाया जा सके |

उन्होंने कहा कि वे संबन्धित योजनाओं में ग्राम-पंचायतवार प्रगति की समीक्षा भी करें और वंचितों को तुरन्त मौके पर लाभान्वित कर राहत दिलाएँ, जिससे इन योजनाओं में शत-प्रतिशत के लक्ष्य को अर्जित कर जिले को अग्रणी स्थान दिलाया जा सके| साथ ही उन्होने भारत को 2047 तक विश्व के विकसित राष्ट्रों में अग्रणी राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में जिलेवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हमारा संकल्प विकसित भारत पोर्टल https://pledge.mygov.in/viksit-bharat/ पर जाकर अधिक से अधिक लोगों को ‘विकसित भारत संकल्प’ की शपथ भी दिलाने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिये|

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से अन्य जनों को भी प्रेरित करने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिये| वहीं माय भारत वोलेंटियर्स में 15-29 वर्ष के युवाओं के पंजीकरण को भी अभियान स्तर पर करने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिये|

उन्होंने बताया कि बैंकिंग अधिकारियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा ,अटल पेंशन योजना मे शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कर योजनाओं का लाभ पहुंचाने एवं किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा ऋण , पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने की के लिए निर्देशित किया गया। जहां शिविर आयोजित हो चुके हैं वहां भी प्रयास कर शेष रहे वंचितों को जोड़ा जाए।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य जांच एवं निक्षय जांच करने के पश्चात रोगों से ग्रसित पाए गए व्यक्तियों का फॉलो अप करने को निर्देशित किया गया । आयुष्मान कार्ड योजना में सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना के आधार पर शेष रहे पात्र व्यक्तियों को पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए।रसद विभाग के अधिकारियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूची के अनुसार वंचितों को उज्ज्वला योजना का लाभ देने के निर्देश दिए गए। कृषि विभाग के अधिकारियों को कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करने एवं इससे मिलने वाले लाभ से अवगत कराने को निर्देशित किया गया ।

बैठक के दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश मीणा, जिला रसद अधिकारी श्री अब्दुल सादिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री उदाराम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद नारायण शर्मा, कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री हेमराज मीणा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधीक्षण अभियंता श्री जे पी सामरिया, समेकित बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री मनीष मीणा, आरसीएचओ श्री दुर्गेश रॉय, सांख्यिकी अधिकारी श्री सुशील खींची, एलडीएम केकड़ी श्री राजेश परमार सहायक प्रोग्रामर निविका सेठी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं अन्य संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page