खनिजों के अवैध खनन, परिवहन,निर्गमन एवं भंडारण पर रोक पर जिला कलक्टर ने ली बैठक
केकड़ी 8 दिसंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) खनिजों के अवैध खनन ,परिवहन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए खान विभाग राजस्व, वन, पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त बैठक जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्टर कक्ष में अयोजित की गई।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि जिले में खनिज के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में सतत निगरानी रखकर इसकी धरपकड़ की कार्रवाई की जाएगी। अवैध खनन के संभावित स्थलों पर विशेष फोकस रखा जाकर बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन में लगे डम्पर, जेसीबी, बड़े वाहनों के मालिकों की पहचान कर कार्रवाई करने के साथ ही मौके पर ही खनन उपकरण जब्त कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए । खनिजों के साथ अवैध बजरी खनन की भी धरपकड़ करने तथा रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए।संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन की रोकथाम के लिए नियमित बैठकें करने तथा नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग के अधिकारियों को अवैध बजरी के परिवहन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही ओवरलोड परिवहन वाहनों पर कार्यवाही की जाए। अवैध खनन स्थलों की आकस्मिक चैकिंग करने तथा अवैध खनन पाए जाने पर खनन माफियाओं की धरपकड़ कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिले मे खनिज विभाग, परिवहन विभाग तथा पुलिस द्वारा खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भंडारण के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जुर्माना लगाया जाए। आकस्मिक चैकिंग एवं छापामारी कर अवैध खनन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। लीज एरिया से बाहर बजरी खनन के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश आर्य, खनन अभियंता श्री पुष्पेंद्र सिंह, परिवहन निरीक्षक श्री मुकेश रावत, परिवहन निरीक्षक श्री लवलीश टेलर एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपास्थित रहें।