लॉर्ड तिरुपति कॉलेज की छात्रा आरती कुमावत ने एथलेटिक्स में जीता कांस्य पदक
केकड़ी 05 दिसंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) एमडीएसयू यूनिवर्सिटी द्वारा 36 वी अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स महिला वर्ग का आयोजन पिछले दिनों दिनांक 28 नवंबर से 30 नवंबर 2023 तक S N D V W P P T कॉलेज भीलवाड़ा में आयोजित हुई ।
इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय केकड़ी की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा आरती कुमावत ने 1500 मीटर रनिंग में कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्याल का नाम रोशन किया है। इस खुशी में सभी स्टाफ ने छात्रा आरती कुमावत का स्वागत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ज्ञानचंद जांगिड़ ने बताया कि महाविद्यालय पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने खिलाड़ियों व कोच भागचंद जाट बधाई और शुभकामनाएं दी।