अहूजा ने भिनाय में मुंसिफ न्यायालय शीघ्र खुलवाने की मांग
बांदनवाड़ा 23 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा ) सोमवार को बार कॉन्सिल ऑफ़ राजस्थान के पूर्व को चेयरमेन तथा बीसीआर मेंबर भुवनेश शर्मा के अल्प प्रवास के दौरान अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के अजमेर संभागीय अध्यक्ष तथा बार एसोसिएशन भिनाय के संरक्षक एड.डॉ.मनोज आहूजा ने क्लार्क रिसोर्ट में अभिनन्दन किया।
इस मौक़े पर शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता एक सामाजिक अभियंता होता है जिसका काम वकालात के साथ साथ समाजसेवा करना भी होता है उन्होंने कहा कि ग्रास रुट पर काम करने वाले अधिवक्ता का समाज में महत्वपूर्ण योगदान होता है वो पीड़ितों की हरसम्भव मदद करते हैं जो सबसे बड़ा पुनीत कार्य है,उन्होंने कहा कि वकीलों की सबसे बड़ी संस्था बार कॉन्सिल ऑफ़ राजस्थान अधिवक्ता हितों के लिए नित नए नवाचार कर रही है उन्होंने बताया कि नए अधिवक्ताओं को वकालात के क्षेत्र में सफल होने के लिए बीसीआर द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी किया जाता है जिसके माध्यम से उन्हें प्रशिक्षित शिक्षकों तथा न्यायाधीशों द्वारा कानूनी ज्ञान के साथ साथ मेडिकल साइंस,फॉरेनसिक साइंस, पुलिस की कार्यप्रणाली से सम्बंधित जानकारियां भी दी जाती है ऐसे में नए अधिवक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना चाहिए।इस मौक़े पर आहूजा बीसीआर मेंबर व हाईकोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष भुवनेश शर्मा तथा उनके साथी अधिवक्ताओं को ज्ञापन देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने बजट घोषणा में भिनाय में मुंसिफ कोर्ट खोलने के निर्देश दे दिए है लेकिन अभी तक न्यायालय खोला नहीं गया है,जिस पर शर्मा ने कहा कि वो शीघ्र ही हाईकोर्ट से जानकारी लेकर इस कार्य को अंजाम तक पहुँचाएंगे ताकि क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिल सके।इस मौक़े पर शर्मा के साथ राजस्थान हाईकोर्ट बार के पूर्व महासचिव गिरिराज शर्मा एडवोकेट तथा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट मनोज दीक्षित एवं एडवोकेट वेद प्रकाश शर्मा मौजूद रहे जिनका भी माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया गया।