आदर्श आचार संहिता के संदर्भ में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई सम्पन्न
केकडी 12 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल ) विधानसभा आम चुनाव 2023 के संदर्भ में राजनैतिक दलों के साथ बैठक गुरुवार को विकास पंचोली रिटर्निग अधिकारी की अध्यक्षता में रखी गयी। इस मोैके पर पंचोली ने बताया की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही विधानसभा क्षेैत्र केकडी में भी आचार संहिता लागु हो गयी है। आयोग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में चुनाव की अधिसूचना दिनांक 30 अक्टूबर को जारी कर 06 नवम्बर तक नामनिर्देषन पत्र प्राप्त किये जाने है। आयोग के नवीन कार्यक्रम अनुसार मतदान अब 25 नवम्बर को होगा। इसके साथ ही आदर्ष आचार संहिता से सबंधित दिषा-निर्देष राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साझा करते हुये चुनाव की सुगमता एवं पारदर्षिता के लिये आनलाईन एप्प/पोर्टल की जानकारी दी गयी । इस मौके पर लेखा व्यय प्रकोष्ठ के प्रहलाद बड़ोला, आई.टी. प्रकोष्ट की निविका सेठी, राजेन्द्र भट्ट, अनिल राठी, हेमंत जैन, श्यामलाल बैरवा, पोलूराम आदि उपस्थित रहे।