विधानसभा चुनाव 23 नवंबर के दिन देव उठनी ग्यारस होने से तारीख में संशोधन करने के लिए एडवोकेट डॉ.मनोज अहूजा ने लिखा पत्र
भिनाय 10अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा ) मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा 5 राज्यों के साथ साथ राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को मतदान दिवस 23 नवंबर को हिन्दुओं के पावन पर्व व अबूझ सावा देव उठनी ग्यारस होने की वजह से मतदान की तिथि में संशोधित करने की मांग की है।अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के अजमेर संभागीय अध्यापक एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा ने बताया कि 9 अक्टूबर को देश के 5 राज्यों के चुनाव की जो तिथि घोषित की गई है उसमें राजस्थान राज्य के विधानसभा चुनाव के मतदान की तिथि 23 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है।उक्त दिनांक को देवउठनी ग्यारस कार्तिक एकादशी है जो हिन्दू समाज का अबूझ सावा माना जाता है तथा उक्त तिथि को हजारों की तादाद में विवाह सम्पादित किये जाते हैं,क्योंकि हिंदू पद्धति के अनुसार विवाह के विशेष मुहूर्त में से एक है इसके साथ ही उक्त दिनांक को पुष्कर के अंतरराष्ट्रीय मेले का भी समय रहता है जिसमें देश और प्रदेश में सनातन संस्कृति को मानने वाले जन कार्तिक महास्नान हेतु अपने शहर को छोड़कर तीर्थराज पुष्कर सहित विभिन्न तीर्थ में उक्त दिवस को जाते हैं एवं इसके साथ ही जन जन के आराध्य देव भगवान खाटू श्याम जी के मंदिर में भी प्रतिवर्ष उक्त दिनांक को लाखों श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन इत्यादि किये जाते हैं और इस वर्ष भी लाखों लोग दर्शन करने जाएंगे जिस कारण उक्त दिवस को मतदाता अपने मतदान केंद्र क्षेत्र में नहीं होने से अपने मताधिकार से वंचित रहेंगे जिससे लोकतंत्र के इस महापर्व पर में पूर्ण भागीदारी नहीं होने से लोकतंत्र की मूल भावना के प्रतिकूल होगा जिससे आम मतदाता के संवैधानिक अधिकारों का भी हनन होगा एवं मतदान का प्रतिशत भी कम होना संभावित है।उक्त कारणों के चलते आम मतदाता मतदान से वंचित रहना तय है जो लोकतंत्र के अनुरूप नहीं है ऐसे में मतदान दिवस के दिनांक संशोधित करने से सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित होने से हमारे मतदान का महा पर्व का यह यज्ञ सफल होगा।एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा ने उपखण्ड अधिकारी भिनाय के माध्यम से मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नाम ज्ञापन देकर राजस्थान विधानसभा की निर्धारित तिथि 23 नवंबर 2023 को संशोधित कर अन्य तिथि निर्धारित करने की मांग की है। इस मौक़े पर बार एसोसिएशन भिनाय के एडवोकेट गजानंद सिंह रावत,एडवोकेट राहुल आचार्य, एडवोकेट प्रवीण भट्ट सहित पिटीशन राईटर तारा प्रकाश जोशी,सीएल वैष्णव भी मौजूद रहे।