भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने एकदिवसीय धरना
जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापति भराई की अध्यक्षता में दिया धरना।
केकड़ी 3 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) भारतीय किसान संघ जिला केकड़ी के नेतृत्व में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान आंदोलन का जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापति भराई की अध्यक्षता में केकड़ी जिले के सभी किसानों की समस्याओं हेतु एकदिवसीय धरने का आयोजन किया गया, आयोजन में प्रदेश महामंत्री जगदीश जी कलमंडा, प्रांत महामंत्री अंबालाल जी शर्मा प्रांत संगठन मंत्री, परमानंद जी ,प्रांत सहकारिता प्रमुख राजेंद्र प्रसाद शर्मा, प्रांत जैविक प्रमुख बाबू सिंह जी रावत,प्रांत युवा प्रमुख राधेश्याम जी गुजर,संभाग प्रभारी रामेश्वर प्रसाद मिश्र, संभाग अध्यक्ष राजेश डूंगरिया उपरोक्त सभी कार्यकर्ताओं ने अपना उद्बोधन दिया एवम् संभाग बीज प्रमुख रामप्रसाद कुमावत संभाग ,गौ सेवा प्रमुख रामदेव शर्मा, संभाग महिला प्रमुख ममता साहू ,केकड़ी जिला कोषाध्यक्ष रामकिशन सुनारिया ,जिला राजस्व प्रमुख पोखर राम जाट ,जिला मंडी प्रमुख जीवालाल कुमावत, जिला से मंत्री रामेश्वर प्रसाद गोड, तहसील अध्यक्ष नाथूलाल शर्मा ,बिरदी चंद कुमावत ,धनराज सिंह राठौड़ ,गणेश लाल चौधरी ,शिवचरण दास राठौड़,तहसील मंत्री घनश्याम बड़वा ,किशन लाल मीणा, सीताराम माली ,घीसालाल शर्मा के, साथ हजारों किसानों ने भाग लिया आंदोलन में किसानो की विभिन्न समस्याओं का जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन दिया गया भारतीय किसान संघ की ओर से लंबे समय से किसानों की विभिन्न समस्या प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ फसल 2023 का खंराबा प्राप्त करने हेतु रासायनिक खाद डीएपी यूरिया समय पर उपलब्ध करवाया जावे,बीसलपुर सिंचाई परियोजना से लिफ्ट सिंचाई उपलब्ध करवाई जावे ।
संपूर्ण केकड़ी जिले में आगामी 3 अक्टूबर 2023 को किसानो की वर्तमान में फसल खराब हुई जिसका ज्ञापन देने के लिए जिले में प्रचार प्रसार हेतु तीन टेंपो को पंपलेट सहित हरी झंडी देकर रवाना किया गया जो आने वाले तीन दिन तक केकड़ी जिले के संपूर्ण ग्राम और ग्राम पंचायत में पहुंचकर प्रचार-कर करते हुए आगामी 3 अक्टूबर को पटेल मैदान में एकत्रित होकर किसानों की समस्याओं का राजस्थान सरकार को जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया जाएगा ।
जिला किसानों की खरीफ फसल 2023 की मौसम की प्रतिकूलता के कारण किसानों की मूंग उड़द ज्वार बाजरा तिल कपास के मुवावजा प्राप्ति हेतु केकड़ी जिले की सभी तहसीलें केकड़ी सावर सरवाड़ कादेड़ा बघेरा टोडारायसिंह बोराडा टाटोटी भिनाय बांदनवाड़ा नागोला, देवलिया कला, के किसानों ने आज भाग लिया।
3 अक्टूबर 2023 को पटेल मैदान केकड़ी पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लेते हुए जिला कलेक्टर केकड़ी के माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन भिजवाया जाएगा साथ ही किसानों की विभिन्न समस्याएं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बीसलपुर परियोजना से लिफ्ट द्वारा हर खेत को पानी उपलब्ध हो रासायनिक खाद डीएपी यूरिया का समुचित मात्रा में समय के साथ उचित दर पर उपलब्ध करवाना प्रत्येक ग्राम पंचायत पर गौशाला खोली जावे बैंकों द्वारा कर्ज माफी राहत पैकेज घोषित हो यूपी सरकार की तरह हर घर पर गाय पालने वाले किसानों को भी अनुदान दिलवाया जावेप्रधानमंत्री फसल बीमा* **योजना में व्याप्त विसंगतियों को दूर करे,धरा एप से किसानों की गिरदावरी रिपोर्ट तकनीकी कारणों से उपलब्ध नहीं हो रही है उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए फसल कटाई प्रयोग राजस्वविभाग और कृषि विभाग के साथ किसान व किसान संघ के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए पैदावार की लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिलाया जाए लगातार प्रकृति की मार झेल रहे किसानों को राहत पैकेज घोषित हो आदि विभिन्न वीसीसमस्याओं को मध्य नजर रखते हुए सरकार से विनम्र सभी किसान भाइयों का आग्रह है कि इस समस्या पर समुचित ध्यान देते हुए तुरंत निस्तारण करने का आवाह्न किया गया।