राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा केकड़ी के चुनाव संपन्न,जांगिड़ अध्यक्ष और वैष्णव बने मंत्री
केकड़ी 24 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा केकड़ी के चुनाव रविवार 24 सितंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में संपन्न हुए । निर्वाचन अधिकारी गोविंद राम लोहार और पर्यवेक्षक बृजेश आसोपा के द्वारा चुनाव प्रक्रिया 9.00बजे आरंभ की गई और निर्वाचित नामावली का प्रकाशन किया गया। निर्वाचन मे प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक नामांकन दाखिल करना 11:00 बजे से 11:30 तक फार्म की जांच और 12:00 बजे प्रथम सूची का प्रकाशन किया गया तत्पश्चात 1:00 बजे चुनाव निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर श्री नवल किशोर जांगिड़ निर्वाचित हुए , तथा मंत्री पद पर संजय वैष्णव और कोषाध्यक्ष पद पर भागचंद लखारा निर्वाचित हुए।
कार्यकारिणी के अन्य सदस्य में सभा अध्यक्ष गोपाल लाल रेगर उपसभा अध्यक्ष प्रदीप जै ,भंवर सिंह राठौड़ ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हीरालाल मीणा ,उपाध्यक्ष पुरुष वीरेंद्र स्वर्णकार, उपाध्यक्ष महिला शांति स्वर्णकार ,महिला मंत्री प्रभा पंचोली ,अध्यापक प्रतिनिधि राम सहाय मीणा, पंचायत समिति शिक्षक प्रतिनिधि महावीर प्रसाद मेघवंशी, वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि बृज किशोर वैष्णव, महिला शिक्षक प्रतिनिधि मंजू देवी, प्रयोगशाला सहायक प्रतिनिधि रामनिवास कुमावत, शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि हारून रशीद अंसारी ,पुस्तकालय अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम लाल पचौरी, सेवानिवृत्ति सदस्य रतनलाल जाट आदि निर्वाचित हुए प्रदेश महासमिति में श्री बिरदीचंद वैष्णव, ईद मोहम्मद, काशीराम विजय, सुरेश चौहान ,जितेंद्र सिंह राठौड़, गोपाल लाल रेगर, रामबाबू स्वर्णकार, महेश शर्मा एवं 33 सदस्य जिला महासमिति हेतु चुने गए चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ इसके लिए सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया । वरिष्ठ नेता बिरदीचंद वैष्णव ने कहा कि नई कार्यकारिणी उर्जावान कार्यकर्ताओं की टोली हे जो शिक्षको की समस्याओ को पूरा जोर से उठायेगी और प्रदेश स्तर और जिला स्तर से जो भी संगठन का आह्वान होगा कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी ।
प्रदेश शैक्षिक प्रकोष्ठ सदस्य सुरेश चौहान ने कहा की निर्वाचित कार्यकारिणी को जो यह दायित्व मिला हे उसे वह पूर्ण निष्ठा और कर्तव्य से निभाये और शिक्षको की समस्याओ के लिए वर्ष में दो बार प्रत्येक स्कूल में जाये और उनकी समस्याओं को सुनें और उन्हें निपटाने की प्रक्रिया करें । चुनाव में मदनमोहन परेवा, राजेन्द्र सुजेडिया , रमा जोशी आदि कोई शिक्षक मौजूद थे ।