नवगठित केकड़ी जिले की प्रथम जिला स्तरीय जनसुनवाई 11 परिवादियों की समस्याएं सुनी गई
केकड़ी , 21 सितंबर ( केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) नवसृजित जिला केकड़ी की प्रथम जिला स्तरीय जनसुनवाई डीओआईटी कार्यालय के वी सी सभागार कक्ष में सुबह 11 बजे से आयोजित की गई उक्त जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकारी श्री विकास पंचोली एवं जिले के सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे
उपखण्ड अधिकारी श्री विकास पंचोली ने बताया कि जनसुनवाई में कुल 11 परिवादियों को सुना गया । परिवादियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न परिवाद रखे । इनमें स्ट्रीट लाइट, बिजली संबंधित, पानी एवं सीवरेज से जुड़े, सड़कों एवं पार्कों के रखरखाव , भूमि रूपांतरण , अतिक्रमण, सरकार की योजनाओं तथा स्वास्थ्य से संबंधित प्रकरण शामिल थे । श्री पंचोली द्वारा परिवादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया और अधिकतम समस्याओं का निस्तारण करने के लिया मौके पर ही संबंधित अधिकारी को निर्देश प्रदान किए गए । इस प्रक्रिया से समस्याओं का कारगर एवं जल्द समाधान करने के राज्य सरकार के उद्देश्य की पूर्ति होगी ।
जिला स्तरीय प्रथम जनसुनवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतीश आर्य, उपखण्ड अधिकारी सांवर श्री छत्रपाल चौधरी, जिला रसद अधिकारी श्री अब्दुल सादिक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री विष्णु शर्मा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा परिवादी सम्मिलित हुए ।