एम.एल.डी.के छात्र छात्राओं का विभिन्न खेलों में हुआ राज्य स्तर पर चयन
केकड़ी 19 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) शहर में स्थित श्री मिश्री लाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी के छात्रों का साइकलिंग और बास्केटबॉल में छात्र-छात्राओं का चयन राजस्थान टीम के लिए हुआ है इसे लेकर संस्थान परिवार में हर्ष और उत्साह का माहौल है।
साइकिलिंग में उनका हुआ चयन : निदेशक श्री मान चंद्र प्रकाश दुबे, डॉ. अविनाश दुबे, अनिरुद्ध दुबे ने 67वीं जिला स्तरीय साईकलिंग ट्रेक प्रतियोगिता 2023-24 मे 19 वर्ष छात्र वर्ग में राज्यस्तर पर चयनित अंशुल मीणा को माला पहना कर और मिठाई खिलाकर भविष्य में आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी और प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय साईकलिंग ट्रेक प्रतियोगिता 2023-24 के आयोजन मे 19 वर्ष में छात्र वर्ग का अंशुल मीणा राजवंश पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय बरकत नगर टोंक फाटक जयपुर जिला जयपुर में भाग लेने के लिए जाएंगा।
वॉलीबॉल में इनका हुआ चयन: श्री मिश्री लाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी के निदेशक श्री चंद्र प्रकाश दुबे, डॉ. अविनाश दुबे, अनिरुद्ध दुबे ने बताया कि 67वीं जिला स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता मे 14 वर्ष में 6 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ जिसमे छात्र वर्ग में राघव पाराशर, नैतिक साहू,राजवीर सिंह और छात्रा वर्ग में माही सिंह, कोमल गुर्जर, भुवनेश्वरी साहू है ।राज्य स्तर पर चयनित सभी छात्र-छात्राओं को माला पहना कर और मिठाई खिलाकर भविष्य में आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन मे 14 वर्ष के छात्र-छात्रा कोसनिक चिल्ड्रन एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ चूरू में भाग लेने के लिए जाएंगे।