घटियाली में हुआ छप्पन भोग का कार्यक्रम भक्तो ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
सावर 08 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) निकटवर्ती ग्राम ग्राम घटियाली में शुक्रवार 8 सितंबर को छोटे मथुराधीस मंदिर में छप्पन भोग कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम और पारंपरिक तरीके से हुआ। कार्तिक शर्मा ने बताया कि कोटा शहर में बड़े मथुराधीश भगवान के छोते स्वरूप ग्राम घटियाली में विराजित है जिसमें आमजन की गहरी आस्था है। छप्पन भोग के इस कार्यक्रम के संबंध में पुजारी विजेंद्र मुखिया ने बताया इस कार्यक्रम के दौरान फूलों से सजे मथुराधीश को दिन में पालने में झुलाया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और तत्पश्चात महाआरती हुई और भोग लगाया गया व श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरीत किया। इस अवसर पर अनेक श्रद्धालुओं और धर्म प्रेमी स्त्री पुरुष और बच्चों ने भगवान मथुराधीश के दर्शन कर धर्म लाभ कमाया।