प्रेम मित्र मंडल ने त्यौंहार पर बांटी खुशियां
केकड़ी 30अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) प्रेम मित्र मंडल व A to Z न्यूज़ चैनल के हेड आमजन की आवाज उठाने के साथ-साथ सामाजिक सरोकार में भी रहता है आगे।रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन का प्यार कभी ना छूटे यह त्योहार मनाए तो ऐसा मनाए की दो उदास चेहरे पर खुशी ला दे। इसी मुहिम के तहत आज प्रेम मित्र मंडल एवं atoz न्यूज़ चैनल के हेड अमरचंद टेलर के ने एक सामाजिक सरोकार की एक संस्था बनाई संस्था का नाम दिया प्रेम मित्र मंडल केकड़ी अभी त्यौहार मनाते हैं लेकिन इस बार गरीबों का त्योहार मनाए आम जनता इसी मुहिम के तहत रक्षाबंधन के पावन त्यौहार पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भामाशाहों के द्वारा दिए गए सहयोग से मिठाई व फल व राखी वितरित किए इस दौरान प्रेम मित्र मंडल के संयोजक व ए टू ज़ी न्यूज़ चैनल हेड अमरचंद ट्रेलर केकड़ी के जाने-माने समाजसेवी रामगोपाल जी करोड़ीवाल व नेहाल चंद जी गर्ग व कई समाजसेवी मौजूद रहे। ज्ञात हो की पहले भी प्रेम मित्र मंडल द्वारा कई सामाजिक सरोकार किये जा चुके हैं। समय-समय पर जरूरतमंदों को मदद करना अभी कुछ समय पहले देवगांव गेट गौशाला के अंदर दिव्यांग भाई बहनों को निशुल्क मोबाइल वितरण किए गए गरीब परिवारों को जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो रखी हो उनको खाने के किट भी वितरण किए जाते हैं सर्दी के समय में इस संस्था द्वारा कंबल वित्तरीत किए जाते है। साथ ही जरूरतमंद छात्रों को कॉपिया भी वित्तरीत की गई थी। और भी कहीं तरह के सामाजिक सरोकार होते हैं जो इस संस्था द्वारा किए जाते हैं भामाशाहों के सहयोग से। इस चैनल के माध्यम से मैं सभी भामाशाहों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। आगे भी संस्था को आप सभी का सहयोग यूं ही मिलता रहेगा और यह सामाजिक सरोकार यू ही चलाता रहेगा। एक बार आप सभी का प्रेम मित्र मंडल की ओर से सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया गया।