अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की बैठक हुई आयोजित विश्वकर्मा महा कुंभ को सफल बनाने का लिया संकल्प
केकड़ी, 23 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की बैठक बुधवार को जिला केकड़ी के पटेल गार्डन परिसर में आयोजित की गई। बैठक में 3 सितम्बर को जयपुर में आयोजित होने वाले विश्वकर्मा महाकुंभ में समाज के अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का आह्वान किया गया। इसके लिए समाज के लोगों को पीले चावल बांटे गए। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने विश्वकर्मा महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन किया। बैठक की अध्यक्षता महासभा ,अजमेर जिलाध्यक्ष रामप्रसाद बोदलिया ने की। बैठक को संबोधित करते हुए बोदलिया ने समाज की विभिन्न मांगों से अवगत कराया जिसमें काष्ठ कला बोर्ड का गठन करवाकर समाज का विकास करना है,राजनीति में भागीदारी,आरक्षण, छात्रावास के लिय भूमि आबंटन,आदि मांगो के बारे में अवगत करवाया गया।
मीडिया प्रभारी लालचंद जांगिड़ ने बताया की बैठक में महासभा के प्रमुख सलाहकार प्रदेश सभा गोपाल चोयल अजमेर, उपशाखा प्रधान राजेंद्र मारोठिया, कार्यकारी जिला अध्यक्ष दुर्गालाल आमेरिया,कन्हैया लाल सीलक, गौरी शंकर कासलीवाल आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर केकड़ी शाखा सभा अध्यक्ष रामराज खंडेलवाल,पूर्व अजमेर जिला अध्यक्ष बंशीलाल कींजा ,रामकरण खंडेलवाल,राधाकृष्ण खंडेलवाल,रामनिवास बरड़वा,ओमप्रकाश कींजा,रामेश्वर सिलक, बद्रीलाल मुंगानिया, ओमजी हर्षवाल,रामलाल सिलक,हेमराज चवैल ,रामेश्वर सावलोदिया,नाथूलाल पेडवाल,गजराज जांगिड़,सुशील निसान,संपत देहमन, ओम जी चरख्या,महिला शाखा ने विश्वकर्मा महाकुंभ के पैंपलेट का विमोचन किया, संपर्क मीटिंग में आदि समाज बंधु पधारे ,प्रेम चंद माकड़ ने मंच संचालन करके समाज के पधारे हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बंधन कर स्वागत सत्कार किया गया।