राजस्थान प्रांतीय रेगर महासभा की जिला कार्यकारिणी गठन को लेकर एड.डीएल वर्मा की अध्यक्षता में हुई संपन्न

केकड़ी 18 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्थान प्रांतीय रेगर महासभा की जिला कार्यकारिणी गठन को लेकर विशेष पदाधिकारियों की मीटिंग सावर रोड स्थित रैगरान्न छात्रावास परिसर में रेगर महासभा केकड़ी के जिला अध्यक्ष एडवोकेट डीएल वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
मीटिंग के दौरान रेगर महासभा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट डीएल वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़कर समाज में व्याप्त रूढ़िवादी परंपरा के चलते मृत्यु भोज,बाल विवाह, दहेज प्रथा आदि कुरीतियों का पूर्णतया त्याग कर सभ्य समाज का निर्माण करना होगा तथा आधुनिक युग के युवा पीढ़ी में बदलाव लाकर संगठन को आगे बढ़ाने पर फोकस करना होगा। साथ ही समाज के युवाओं को भी कुरीतियों के त्याग में आगे आकर महती भूमिका निभाने होगी। इस दौरान रेगर महासभा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट डीएल वर्मा ने मीटिंग के दौरान जिला कार्यकारिणी भी घोषित की। जिसमें वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कमलेश कोमल सरवाड़,उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद महेंद्र गढ़वाल केकड़ी,गुदड़मल जगरवाल,धर्मी चंद गढ़वाल प्रान्हेड़ा,राजेश कुमार उदय राममालिया,ओम प्रकाश मुन्डेतिया गोयला, महासचिव प्रहलाद मांदोरिया सरवाड़,सचिव गोविन्द गढवाल प्रान्हेड़ा,कोषाध्यक्ष दुर्गा शंकर ठेठवाल कोहड़ा,सहकोषाध्यक्ष पीरू लाल कांसोटिया केकड़ी, संगठन मंत्री गणपत लाल रेगर, महामंत्री पंकज कुमार डीडवानिया कोहड़ा,मीडिया प्रभारी विनोद सांटिवाल, संगठन सचिव सुदर्शन वर्मा गोयला, लालचंद उदैनिया,मुकेश धवलपुरिया,महावीर प्रसाद रेगर, मनोज कुमार रेडिया,भैरु लाल रेगर सावर, प्रचार-प्रसार सचिव सांवर लाल रेगर,धर्मराज वर्मा,जितेंद्र झारोटिया,राकेश कुमार रेडिया,उमेश कुमार गोलिया,मुकेश कुमार वर्मा घटियाली वही कार्यकारिणी सदस्य सुरेश कुमार वर्मा गिरवर पुरा,कैलाश चंद चितिवास,पंकज गोलिया जुनिया,राकेश वर्मा सदारा,प्रहलाद रेगर केकड़ी,घनश्याम हिनोनिया, रणजीत रेगर कादेड़ा,घनश्याम हिनोनिया जुनिया,अशोक कुमार वर्मा केकड़ी,सुरेश कुमार नयागांव मालियान गजानन्द कांसोटिया, दयाशंकर बांसीवाल,रामप्रसाद रेगर,चेतन रेगर केकड़ी आदि सहित कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किए गए।