पंचायत समिति प्रधान कक्ष में आयोजित हुआ पूर्व सैनिक समस्या समाधान शिविर
केकड़ी 18 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) पंचायत समिति प्रधान कक्ष केकड़ी में पूर्व सैनिक समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया उक्त शिविर में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आत्मेश बेनीवाल, व सुबेदार रतनलाल शर्मा ने केकड़ी उपखंड क्षेत्र के सभी सैनिक जो अनेक प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे थे उन सैनिकों को मौके पर रात प्रदान की गई व कई सैनिकों की जटिल समस्याओं को देखते हुए उनके कागजातो को संगलग्न कर उचित कार्रवाई करने के लिए दिशा निर्देशित किया गया शिविर में पधारे अतिथियों का सम्मान कर्नल दुर्गा लाल संरक्षक गौरव सेनानी प्रकोष्ठ केकड़ी व सुबेदार चेन सिंह राठौड़, के द्वारा सभी सैनिकों की और से माला व साफा बंधन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया कार्यक्रम में नवनियुक्त वेटरेनस एसोसिएशन के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सैनिक कालूराम माली भी उपस्थित थे उनका भी माला व साफा बंधंन कर सभी सैनिकों ने सम्मान किया कार्यक्रम में वीरांगना एजन देवी, पूर्व सैनिक सुरेंद्र, रामस्वरूप, कृष्ण गोपाल, महावीर प्रसाद, मदन सिंह, देवराज सिंह, कान सिंह, बद्रीलाल, बलवंत सिंह, मान सिंह, दुर्गा लाल, रामगोपाल, बिरदी चंद, भागीरथ मीणा, शराफत अली, अनिल मीणा इत्यादि अनेक पूर्व सैनिक व सैनिक परिवार ने समस्या समाधान शिविर पहुंचकर अपनी समस्याओं से जिला सैनिक अधिकारी को अवगत कराया अंत में सभी ने जिला सैनिक अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित कर निवेदन किया कि भी आप समय-समय पर हम सभी को हमारी समस्याओं से राहत प्रदान कराते रहे।