नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को डॉ.रघु शर्मा ने लिया आड़े हाथों
केकड़ी 17 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) पिछले दिनों नगर पालिका में हुए घटनाक्रम की जब डॉ. रघु शर्मा नगर पालिका सभागार में नगर निकाय सड़क निर्माण के तहत 9 करोड़ की सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। इसी दौरान अभाव अभियोग सुने गए। यहां अपने ही असंतुष्ट पार्षदों का दर्द छलक पड़ा और मानो वह कह रहे हैं कि आपके सब किए कराए पर अध्यक्ष कमलेश कुमार और अधिशासी अधिकारी बसंत सैनी ने जिस तरह से पानी फेरा है क्या वह अब किसी भी सूरत में चुनाव के परिणाम बदलने में सक्षम होंगे। असंतुष्ट पार्षदों के इस दर्द को समझते हुए या यूं कहें कि मौके की नजाकत को समझते हुए पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ रघु शर्मा ने तीखे तेवरों में कहा कि चुनाव तुम्हारे नहीं हैं मेरे आ रहे हैं चुनाव मेरे को लड़ना हैं आदि आदि बातों से बनावटी गुस्सा जाहिर कर चेयरमैन और ईओ को फटकारते हुए कहा नहीं चलेगी मनमर्जी जनप्रतिनिधि और जनता चाहेगी वही होगा।
लेकिन भोली भाली जनता भी समझती है और असंतुष्ट भी भली-भांति जानते हैं कि जब पिछले वर्ष वीर तेजाजी के मेले में मेला कमेटी का सर्वसम्मति से बनाए गए अध्यक्ष को हटाकर नगरपालिका अध्यक्ष ने अपने चहेते सिपहसालार को अध्यक्ष पद दिलवाया और पूरे तेजा मेला में अपनी मनमर्जी से कार्य किया किसी अन्य की बात नहीं मानी.. साहब तभी समझा देते या फटकार देते तो आज यह नौबत नहीं आती और यही नहीं उसके बाद भी कई दफा गलत ढंग से कार्य करने पर अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी सैनी को खुल्लम खुल्ला छूट देने का ही परिणाम है जो आज पानी सर से ऊपर चढ़ गया नौबत यहां तक आ गई। जनता इस लीपापोती वाली डांट फटकार को भी भलीभांति समझती है।
जितना डॉ. रघु शर्मा ने इस विधानसभा के विकास के लिए किया ऐसा इतिहास में किसी विधायक ने नहीं किया
आपने केकड़ी विधानसभा में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी यहां तक कि केकड़ी को जिला बना कर आपने इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों से लिखवा लिया है जो कभी नहीं मिट सकता यह इस विधानसभा का बच्चा-बच्चा जानता है आपने जितना इन साढ़े 4 साल में आपने इस विधानसभा को दिया है उतना कोई दूसरा विधायक इस विधानसभा को नहीं दे सकता लेकिन आपकी इन साढ़े 4 साल की मेहनत को आपके लाडले चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी सैनी ने पूरी तरह से मटिया मेट कर दिया है। जिसकी क्षतिपूर्ति करना किसी भी हाल में संभव नहीं है जिसका सीधा सीधा असर आपकी इस साढ़े 4 साल की मेहनत, तपस्या ,साधना पर पड़ा है।
विरोधियों को भी लगता था कि डॉ .रघु शर्मा वह हस्ती है जिसे हराना मुश्किल ही नहीं असंभव है जो हाल के परिपेक्ष में कतई नजर नहीं आ रहा। जहां देखो वहां सिर्फ और सिर्फ चेयरमैन और ईओ की कारगुजारी ने पानी फेरा है।
आपके इन सिपहसलाहरो ने आपको कभी हकीकत से रूबरू नहीं करवाया कि क्या हो रहा है हर जगह इन्होंने कमीशन खोरी कर ठेकेदारों को जहां भी ठेका दिलाया वहां सब जगह की हालत बहुत खराब है चाहे वह शहर की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी हो या सड़क निर्माण, स्कूल भवनों के निर्माण ,मुख्यमंत्री आवास योजना के निर्माण, डिवाइडर निर्माण, सर्किल निर्माण, खेल मैदान निर्माण, काऊ कैप्चर, नगर पालिका में हुए निर्माण हो या फिर राष्ट्रीय ध्वज में टेंडर प्रक्रिया में धांधली सब जगह अपने कमीशन को ध्यान में रखकर कार्य किया गया है। जो ठेकेदार ईमानदारी से कार्य करते हैं उन्हें ईमानदारी का तमगा दिया । ज्यादातर बाहर की फर्म ठेकेदारों को ही ठेका मिला है उसे यहां तो रहना नहीं है जो गुणवत्तापूर्ण कार्य करेगा वह लीपा पोती कर इतिश्री पूरी करेगा और जिन ठेकेदारों से कमीशन लिया है तो फिर कार्य की उच्च गुणवत्ता की आशा बेमानी सी लगती है।
ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करना ही समस्या का हल नहीं है पारदर्शिता अपना कर कार्य करना ही एक सच्चे जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होता है। जो शहर के मुखिया और उनके अर्दलीयों ने कभी नहीं समझा।
और जब कोई आपको सच का आईना दिखाने की कोशिश करें तो उस आईने को छीन लेना या तोड़ने का भरसक प्रयास हर संभव रहता है। चौथे स्तंभ को डरा धमकाकर दबाव बनाकर कार्य करना एक सच्चे जनप्रतिनिधि का कर्तव्य नहीं होता जनता इसलिए नहीं चुनती जनता क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए एक सच्चे जनप्रतिनिधि को अपना मुखिया चुनती है जो बिना भेदभाव किए सभी पार्टी वर्ग को ध्यान में रखकर बिना अपनी मनमर्जी किए सबकी सहमति से कार्य करें वही सच्चा जनप्रतिनिधि है। यहां बिल्कुल उलट दूसरी पार्टी के तो क्या अपने ही पार्टी के व्यक्तियों को संतुष्ट करने में शहर का मुखिया हमेशा असफल रहा है।
आपके इर्द-गिर्द घूमने वाले व्यक्ति आपकी स्वच्छ छवि को धूमिल करने से बाज नहीं आ रहे जिससे आप समय रहते नहीं पहचान पाए तो परिणाम और भयंकर होंगे। चापलूसो और सच्चे हितेषीयों में रात दिन का फर्क होता है । चापलूस आपके द्वारा किए गए हर गलत कार्यों की भी प्रशंसा करते नहीं थकेगा लेकिन सच्चा हितेषी सच कह कर कड़वा जरूर लगेगा लेकिन सही मायने में आपकी स्वच्छ छवि को कभी धूमिल नहीं होने देगा।