हरियाली अमावस्या के अवसर पर जांगिड़ समाज महिला मंडल केकड़ी द्वारा वन महोत्सव का किया आयोजन।

0

केकड़ी 17 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) कस्बे में श्री विश्वकर्मा मंदिर एवं जांगिड़ विकास समिति केकड़ी के तत्वाधान में जांगिड़ समाज महिला मंडल की अध्यक्ष हेमलता चोयल और मोना कींजा के नेतृत्व में जांगिड़ समाज महिला मंडल द्वारा सोमवार 17 जुलाई को हरियाली अमावस्या के अवसर पर जांगिड़ वाटिका मंडा रोड केकड़ी पर वन महोत्सव का आयोजन किया गया । 

भजनों की शानदार प्रस्तुति: कार्यक्रम के दौरान  महिला मंडल के  सदस्यो द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई  तथा सुरीली आवाज की घनी सुनिधि जांगिड़ ने भजनों की शानदार प्रस्तुति से समां बांध दिया जिस पर हर कोई थिरकने को मजबूर हो गया तथा इस अवसर पर महिला मंडल के सदस्यों के साथ साथ समाज बंधुओं ने भी वृक्षारोपण किया गया और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प किया।जांगिड़ समाज महिला मंडल की अध्यक्ष हेमलता चोयल ने इस अवसर पर लोगो को जन्मदिन और धार्मिक अवसरों पर वृक्ष लगाने को प्रोत्साहित किया, 

इनका कहना है:  विश्वकर्मा मंदिर  एवं जांगिड़ विकास समिति के अध्यक्ष भंवर लाल सावलोदया ने बताया कि हरियाली अमावस और सोमवार के इस  संगम पर इस कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक होने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना भी है। उन्होंने कहा कि हमे पर्यावरण के प्रति हमें हमारा सामाजिक दायित्व निभाना है इसके लिए हमें आगे आना होगा।

जांगिड़ वाटिका को वाटिका बनाना है: उपाध्यक्ष श्री महावीर जांगिड़ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जांगिड़ वाटिका नाम को हमे सार्थक करना है और पेड़ लगा कर हमे इस परिसर को वाटिका का ही रूप देना है। इस महोत्सव के लिए नारी शक्ति का धन्यवाद किया है।

हमे धरती का श्रंगार करना है :जांगिड़ महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष और जांगिड़ विकास समिति के वरिष्ठ संरक्षक श्री बंशी लाल जी किंजा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जांगिड़ वाटिका में वृक्षा रोपण करते हुए उन्होंने आह्वान किया कि  पेड़ लगाकर हमे धरती का श्रंगार करना है और यह  पौधे लगाकर किया जा सकता है इसमें  महिला शक्ति की सार्थक भूमिका हो सकती है।

इस अवसर पर महिला अध्यक्ष हेमलता चोयल,वरिष्ठ अध्यक्ष मोना देवी किंजा,उपाध्यक्ष सुशीला देवी जयलवाल, कोषध्यक्ष मंजू निशान,मंत्री दुर्गा देवी ,बसंती देवी मुंगानिया, सदस्य रामघनी देवी खंडेलवाल,पुष्पा देवी कींजा, रतनी देवी जायलवाल,रामलता सावलोदिया,लाली देवी सीलक, नीलू देवी सीलक,मंजू कींजा, और रामेश्वर जी सिलक, नवल जी जयलवाल,जगदीश की जयलवाल, नंद किशोर की किन्जा, रतन लाल किंजा, ओम जी किंजा,लाल चन्द जी जांगिड़,धनराज जी जांगिड़ समाज के कई उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन सुशील जी निशान नें किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page