कलियुग मे राम नाम ही श्रेष्ठ और सरल है -कीमत रामजी महाराज

0

केकड़ी 15 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) कस्बे में पुरानी केकड़ी स्थित रामद्वारा धाम में चल रहे चातुर्मास कार्यक्रम में स्वामी कीमत रामजी महाराज ने प्रवचन के माध्यम से बता कि श्रीरामचरणजी महापुरूष ने अपनी वाणी मे कहा कि जैसे जिस ऋतु की जो फसल होती वही फसल बोये तो अच्छी उपज होती ऐसे ही युगधर्म देखकर कि गयी साधना सफल होती है सतयुग मे सत्य का ध्यान करके ब्रह्म की एकता का अनुभव करते थे, त्रेतायुग मे तपस्या करके भगवान को प्रसन्न करते, द्वापरयुग मे पूजा अर्जना आदि से भगवान को प्रसन्न करते पर इस युग मे यह सब कठिन साधन है और जैसे होने चाहिए वैसे नही होते क्योकि यह युग राम नाम कीर्तन का युग है जो राम नाम हरिनाम को स्मरण करे कीर्तन करे उसकी कलियुग भी रक्षा करता है वाणी मे कहा-“लोग कहे कलियुग फिको। रामचरण मोकू भयो निको।।”राम सनातन जो जन गावे।कलियुग तांकी रक्षा करावे।। अर्थात लोग कहते कलियुग बङा खराब है पर स्वामी श्रीरामचरणजी महापुरूष ने कहा मुझे तो कलियुग प्रिय क्योकि जो सनातन भगवान का नाम जपता कीर्तन करता उसकी कलियुग रक्षा करता है । चातुर्मास समिति के कोषाध्यक्ष तुलसी राम विजय ने बताया कि पुरानी केकड़ी स्थित रामद्वारा धाम में स्वामी कीमत रामजी महाराज के मुखारबिंद से प्रति दिन प्रातः 7.30 बजे से 8.30 तक अनभेवानी वाणीजी का पाठ व 9 बजे से 10 बजे तक प्रवचन व रात्रि के समय 8 बजे से 9.30 तक प्रवचन के माध्यम से धर्मोपदेश दिए जा रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page