श्री पी.के.वी. हॉस्पिटल में 77वें गणतंत्र दिवस पर उत्साहपूर्ण समारोह
बिजयनगर 26 जनवरी( केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) शहर के श्री पी.के.वी. हॉस्पिटल में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भीलवाड़ा के ब्रजेश बांगड़ हॉस्पिटल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. आलोक मित्तल व विशिष्ट अतिथि पेसेफिक हॉस्पिटल, उदयपुर के मधुमेह एवं थायरॉइड विशेषज्ञ डॉ. आर.के. शर्मा व श्री रिषभचंद जी लोढा महामंत्री – श्री श्वेतांबर स्थानक जैन नानक श्रावक समिति, बिजयनगर उपस्थित हुए समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसे अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से फहराया गया। इसके बाद ऊर्जावान मंत्री अंकित जी ने गत 6 माह की प्रगति कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने अस्पताल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए सभी को प्रेरित किया। तत्पश्चात, अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।
इस सम्मान ने कर्मचारियों का मनोबल और बढ़ा दिया।कार्यक्रम के अंत में संस्था के कार्य अध्यक्ष गोपीचंद चोरडिया जी ने सभी मेहमानों, अतिथियों एवं स्टाफ सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। समारोह में उपस्थित सभी ने राष्ट्रगान व वन्देमातरम गाकर देशभक्ति का परिचय दिया।