प्राज्ञ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में हर्षोल्लास से मना 77वाँ गणतंत्र दिवस
बिजयनगर 26 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) प्राज्ञ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन द्वारा 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री पूनम जी बंब एवं श्रीमती ज्योति बंब द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ किया गया।समारोह में संस्था से जुड़े पदाधिकारी, शिक्षकगण, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों द्वारा कदमताल करते हुए तिरंगे को सलामी दी गई तथा इसके पश्चात देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राज्ञ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष श्री नवल किशोर जी बाफना ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान अर्जन नहीं, बल्कि संस्कार, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण में योगदान देना होना चाहिए।मुख्य अतिथि श्री पूनम जी बंब ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश नारों से नहीं, बल्कि नागरिकों के सहयोग, कर्तव्यनिष्ठा एवं त्याग से आगे बढ़ता है।संस्था के निदेशक डॉ. नवल सिंह जैन ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ खेल, नैतिक मूल्यों एवं सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर अकादमिक, खेल एवं प्रशासनिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नम्रता पंडित ने किया तथा समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ।