28 January 2026

नागौर विधानसभा में मनरेगा बचाओ महासंग्राम अभियान को मिला जनसमर्थन,कांग्रेस पदाधिकारियों ने गांव-गांव किया जनसंपर्क

0
IMG-20260125-WA0009

विजयनगर 25 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह) नागौर विधानसभा क्षेत्र 109 में कांग्रेस पार्टी द्वारा मनरेगा बचाओ महासंग्राम अभियान के तहत व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व पीसीसी सचिव एवं नागौर विधानसभा प्रभारी नवनीत सिंह टुटेजा, पी सी सी सचिव रघुवेंद्र जी मिर्धा ने किया। उनके साथ ब्लॉक अध्यक्ष हामिद गौरी, ब्लॉक अध्यक्ष बी. पूना राम, नगर अध्यक्ष जगदीश जी सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।

अभियान के अंतर्गत झुंझंडा, मुंडवा, साढ़ोकण सहित विभिन्न गांवों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों से संवाद किया और केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण मनरेगा को कमजोर किए जाने पर चिंता जताई। वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों की जीवनरेखा है, जिसे बचाने के लिए कांग्रेस हर स्तर पर संघर्ष करेगी।इस अवसर पर सरदार नवनीत सिंह टुटेजा, पीसीसी सचिव एवं नागौर प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से श्रमिकों, किसानों और वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर मनरेगा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाएं और इस आंदोलन को और मजबूत बनाएं।अभियान के दौरान स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम का उद्देश्य मनरेगा के अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page