आसींद: मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का आगाज, छात्राओं को बांटी पुस्तकें
आसींद 24 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड) राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए संचालित ‘मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना’ के तहत कस्बे में तकनीकी शिक्षा की नई शुरुआत हुई है।
कस्बे के स्थित इन टेक कंप्यूटर सेंटर पर चयनित छात्राओं के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
आरएससीआईटी और टैली का मिलेगा प्रशिक्षण । सेंटर निदेशक डॉ. दीपक कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि वर्ष 2025-26 के लिए विभाग द्वारा बालिकाओं का चयन किया गया है। योजना के अंतर्गत चयनित छात्राओं को आर.एस. सीआईटी (RS-CIT): आधारभूत डिजिटल साक्षरता के लिए। आर.एस. सीएफए (Tally): वित्तीय लेखांकन और कौशल संवर्धन के लिए। कार्यक्रम के दौरान डॉ. दीपक कुमार चौधरी ने उपस्थित बालिकाओं को पाठ्यक्रम से संबंधित बुक्स (किताबें) वितरित कीं।
खुशबू माली ने छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि वर्तमान दौर में डिजिटल ज्ञान आत्मनिर्भर बनने के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर सेंटर स्टाफ और प्रशिक्षणार्थी महिलाएं एवं बालिकाएं उत्साह के साथ मौजूद रहीं।