कुशायता में पानी की टंकी से लेकर द्वारका खारोल के मकान तक सीसी रोड निर्माण पूर्ण, ग्रामीणों में खुशी की लहर
कुशायता, 19 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय में मेन रोड पानी की टंकी से श्मशान घाट होते हुए द्वारका खारोल के मकान तक सीसी रोड का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। लंबे समय से चली आ रही कीचड़ और आवागमन की समस्या से अब ग्रामीणों को राहत मिली है।
ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के ग्रामीणों रंगलाल खारोल, द्वारका खारोल, मदन खारोल, भागचंद खारोल, मीठू खारोल, रामस्वरूप राव, लक्ष्मण खारोल, रामप्रसाद खारोल, जगदीश खारोल, गोपाल खारोल, संदीप खारोल, सावरा खारोल, विशाल खारोल, सत्यनारायण खारोल, कालू खारोल, सोजी नाथ खारोल, सुरजकरण बैरवा, भैरू बैरवा, दिलखुश खाती, रामदेव जाट, हंसराज जाट, ओमप्रकाश बैरवा, सावरा मीणा एवं पप्पू खारोल हंसराज खारोल कुशायता पत्रकार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सीसी रोड निर्माण से बरसात के मौसम में होने वाली भारी परेशानी से निजात मिली है और अब आवागमन सुगम हो गया है।

ग्रामीणों ने इस विकास कार्य के लिए राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, ग्राम पंचायत कुशायता की प्रशासक रसाल देवी खारोल एवं ग्राम पंचायत कुशायता का आभार प्रकट किया है।