गाय के बाड़े में बने फूड स्टोर रूम से पांच फीट लंबे रेट स्नेक का सफल रेस्क्यू
बिजयनगर 17 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) सथाना गांव में गायों के फूड स्टोर रूम में सांप निकलने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। गांव निवासी अशोक साहू द्वारा सर्प की सूचना मिलते ही सर्प शिक्षक एवं पुलिस मित्र सुरेंद्र सिंह भाटी मौके पर पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान चारे की कुटी में लगभग पांच फीट लंबा रेट स्नेक दिखाई दिया, जिसे मात्र पांच मिनट में सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।रेस्क्यू के बाद सुरेंद्र सिंह भाटी ने ग्रामीणों को सर्प से संबंधित बचाव, प्राथमिक उपचार एवं सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान सथाना गांव की सरपंच न्याली देवी एवं गांव की मातृशक्ति ने भी साहस का परिचय देते हुए सर्प को हाथ में लिया।
सरपंच न्याली देवी ने कहा कि सर्प शिक्षा अभियान के माध्यम से न केवल गांव में कई सांपों की जान बचाई जा रही है, बल्कि मानव जीवन में सर्पदंश से सुरक्षा के लिए यह अभियान संजीवनी साबित हो रहा है। उन्होंने गांव के विद्यालय में “सर्प शिक्षा अभियान – सर्प दंश मृत्यु विहीन भारत” बैनर लगाने की भी बात कही, जिससे बच्चों एवं ग्रामीणों में जागरूकता बढ़े और सर्पदंश जैसी घटनाओं को रोका जा सके।अंत में सरपंच महोदया एवं समस्त ग्रामवासियों की ओर से सुरेंद्र सिंह भाटी का इस सराहनीय कार्य के लिए साधुवाद ज्ञापित किया गया।