युवाओं साथियो का जोश और उनकी क्षमता हमारे राष्ट्र के विकास की सबसे बड़ी शक्ति
बिजयनगर 17 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नवनिर्वाचित प्रदेशध्यक्ष शंकर गौरा द्वारा आज अल्प प्रवास के लिए बिजयनगर आने पर मसूदा विधायक विरेन्द्र सिंह कानावत के सानिध्य में बिजयनगर मंडल अध्यक्ष अमित कुमार मोदी व रामगढ़ मण्डल अध्यक्ष श्री रामजाट द्वारा होटल सांझ पैलेस बिजयनगर मे युवा संवाद कार्यक्रम हुआ ।

इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शंकर गौरा द्वारा बताया गया कि आज प्रदेश की भजनलाल सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है आज देश का हर एक युवा विकसित भारत की नीव का पत्थर है देश की युवा शक्ति प्रगतिशील विचारों के साथ राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रही हैंइस अवसर भाजपा युवा नेता रजत कुमावत ,जिला महामंत्री सुभाष वर्मा ,गणपत मुनिम ,पूर्व जिलामंत्री मिट्ठू लाल रांका ,मंडल प्रभारी जगदेव सिंह राठौड ,ओम प्रकाश पण्डिया व विजयनगर व रामगढ़ मण्डल के सैकडो कार्यकृताओं द्वारा नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शंकर गौरा का स्वगत सम्मान युवा जोश के साथ किया गया ।भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार मोदी द्वारा समस्त कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
