मसुदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत के प्रयासों से पशुपालन विभाग में खुशियों की सौगात, सथाना के नवनियुक्त पशु निरीक्षकों को मिली इच्छित पोस्टिंग
बिजयनगर 15 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) पशुपालन विभाग में सथाना क्षेत्र के नवनियुक्त दो पशु निरीक्षकों को उनकी इच्छित स्थान पर पोस्टिंग मिलने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। यह सफलता मसुदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत के प्रभावी हस्तक्षेप एवं सतत प्रयासों का परिणाम मानी जा रही है।पार्टी कार्यकर्ताओं के सक्रिय समन्वय और विधायक कानावत के मार्गदर्शन में फोन के माध्यम से पोस्टिंग प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूर्ण कराया गया, जिससे माली समाज के भाई-बहनों एवं पशुपालन विभाग के कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली।
इस निर्णय से विभागीय कर्मचारियों व समाजजनों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई।इस अवसर पर पशुपालन विभाग के कर्मचारियों एवं माली समाज सथाना के प्रतिनिधियों ने विधायक कानावत के निवास पर पहुंचकर उनका स्वागत किया तथा आभार व्यक्त किया। सभी ने विधायक को जनहितैषी जनप्रतिनिधि बताते हुए कहा कि वे सदैव कर्मचारियों और समाज की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए तत्पर रहते हैं।
सथाना के दो सगे बहन-भाई को इच्छित स्थान पर नव नियुक्ति मिलने पर पशुपालन विभाग के कर्मचारी मुकेश चौधरी, हेमराज कुमार, रुद्राक्ष सिंह राणावत, दिलकुश माली, दीपक माली सहित माली समाज के मोडू माली, महावीर माली, गोपाल माली, महादेव माली एवं शैलेश माली ने विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत के प्रति आभार प्रकट किया।इस दौरान बिजयनगर मंडल के प्रभारी जगदेव सिंह सथाना भी उपस्थित रहे। सभी ने विधायक के प्रयासों को सराहनीय बताते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार जनसेवा की अपेक्षा जताई।