मकर संक्रांति पर संबोध पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन,बच्चों ने उत्साह के साथ लिया भाग,शिक्षा के साथ खेल पर दिया गया जोर
बिजयनगर 14 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) मकर संक्रांति के पावन अवसर पर संबोध पब्लिक स्कूल द्वारा विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लिया और खेल भावना का परिचय दिया।
स्कूल के डायरेक्टर बलविंदर सिंह जोधा ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व है। खेल गतिविधियों से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि संबोध पब्लिक स्कूल समय-समय पर ऐसे आयोजन करता रहा है, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जन अधिकार परिषद के अध्यक्ष पवन राज पारीक भी मौजूद रहे, जिन्होंने बच्चों के साथ खेलों का आनंद लिया और उनका हौसला बढ़ाया।