राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में ‘जीरो फेटेलिटी मंथ’ के अंतर्गत सड़क सुरुक्षा पर राष्ट्रीय सेवा योजना NSS के तत्वाधान में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
केकड़ी 13 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर)राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में ‘जीरो फेटेलिटी मंथ’ के अंतर्गत सड़क सुरुक्षा पर प्राचार्य डॉ किरोड़ी लाल मीना के निर्दशन में सड़क सुरुक्षा क्लब एंव राष्ट्रीय सेवा योजना NSS के तत्वाधान में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग करना एवं जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम में परिवहन विभाग से DTO श्री प्रमोद लोढ़ा जी, प्रोग्राम अधिकारी श्री राजेंद्र माली जी एंव हर्षित पारीक जी उपस्थित रहे। DTO श्री प्रमोद लोढ़ा ने सड़क दुर्घटनाओं के मूल कारणों,जैसे ओवरस्पीडिंग, लापरवाही, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी—पर प्रकाश डालते हुए आवश्यक सावधानियाँ और रोड सेफ्टी के लिए जरूरी बेसिक नियमों की जानकारी दी।प्रोग्राम अधिकारी श्री राजेंद्र माली ने ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के आवश्यक दस्तावेज, इंश्योरेंस, PUC, चालान से जुड़ी डिजिटल टेक्नोलॉजी, दस्तावेजों को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखने के तरीके तथा Good Samaritan नियमों के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ किरोड़ी लाल मीना ने युवाओं से अपनी दिनचर्या को सही रखने, होश न खोने, अनुशासन के साथ वाहन चलाने और समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की व्यवस्था सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक श्री शहज़ाद अली एवं सदस्य सुश्री तनु बसवाल द्वारा की गई। श्री आनंद पाराशर ने मंच संचालन किया तथा सुश्री माया पारिक ने विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में डॉ शिखा माथुर, श्री मनोज कुमार ढाका सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के उपलक्ष में सड़क सुरक्षा पर विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।