यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संगोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
केकड़ी 11 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) कस्बे में विश्व जनसंख्या दिवस पर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संगोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. अर्चना दुबे, डॉ. डेज़ी भारद्वाज द्वारा जनसंख्या दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. गणपत राज पुरी, प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ), जिला चिकित्सालय एवं प्राचार्य, राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय, केकड़ी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। डॉ. दुर्गेश रॉय, उप नियंत्रक, जिला चिकित्सालय, ने ‘सुख और समृद्धि के विकल्प के रूप में परिवार नियोजन’ विषय पर छात्रों का ज्ञानवर्धन किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. बृजेश गुप्ता, पूर्व प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ), ने जनसंख्या की वजह से संसाधनों पर पड़ते दबाव पर चर्चा की। मुख्य अतिथि ने जनसंख्या नियंत्रण एवं शिक्षा के महत्व को समझाते हुए होम्योपैथी महाविद्यालय के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार माननीय अतिथियों द्वारा वितरित किये गए।
इस अवसर पर डॉ. राजेश कुमार मीणा, सह-आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, होम्योपैथिक फार्मेसी विभाग, डॉ. आस्था, डॉ. देवेन्द्र, डॉ. स्वाति, डॉ. कनुप्रिया द्वारा लिखित ‘जनसंख्या और जनजागृति’ एवं ‘मेरा जीवन मेरा पर्यावरण’ पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. पुनीत आर शाह द्वारा सभी का धन्यवाद् दिया गया। इस अवसर पर डॉ मधुबाला राजक, डॉ राजेंद्र आचार्य, डॉ रश्मि अग्रवाल, डॉ संगीता जैन, डॉ ज़ुन्नुन अली, डॉ दिशा, डॉ नीता, डॉ दान सिंह, डॉ अंशुल, डॉ भारत एवं सभी शैक्षणिक व अशैक्षणिक तथा अस्पताल कर्मचारी मोजूद रहे।