युवा दिवस पर महाविद्यालय में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन
बिजयनगर 12 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) श्री प्राज्ञ महाविद्यालय, बिजयनगर में यूथ दिवस के उपलक्ष्य में 7 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक वार्षिक खेल महोत्सव का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया।
इस छह दिवसीय खेल महोत्सव में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अत्यंत उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ भाग लिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास के साथ-साथ टीम भावना, नेतृत्व क्षमता एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करना रहा। खेल महोत्सव का शुभारंभ महाविद्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण वातावरण के साथ हुआ। पूरे सप्ताह महाविद्यालय खेल गतिविधियों से गुलजार रहा।
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और खेलों के प्रति अपनी रुचि व समर्पण को दर्शाया।
क्रिकेट प्रतियोगिता*स्पोर्ट्स मीट के प्रथम दिन 7 जनवरी को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कई टीमों ने भाग लिया। रोमांचक मुकाबलों के बाद फाइनल मैच गूंजन राठौड़ की टीम और बलदेव वैष्णव की टीम के बीच खेला गया। कड़े संघर्ष के बाद गूंजन राठौड़ की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि बलदेव वैष्णव की टीम उपविजेता रही। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर दर्शकों ने तालियों से उत्साहवर्धन किया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता : दूसरे दिन 8 जनवरी को बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालिका वर्ग में राधिका मुंगर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि वेदिका सेन द्वितीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में हर्षवर्धन राठौड़ ने उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं मोहित चौधरी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की फुर्ती, एकाग्रता और तकनीकी दक्षता सराहनीय रही।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता : तीसरे दिन 9 जनवरी को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न टीमों के बीच रोचक मुकाबले देखने को मिले। फाइनल मुकाबले में अनुभव सिंह की टीम ने शानदार सामंजस्य और टीमवर्क का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता। अब्दुल मुनीब की टीम ने भी अच्छा खेल दिखाया और उपविजेता रही। वॉलीबॉल मैचों ने दर्शकों में जबरदस्त रोमांच भर दिया।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता10 जनवरी को स्पोर्ट्स मीट का सबसे व्यस्त और रोमांचक दिन रहा, जिसमें कई एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। डिस्क थ्रो प्रतियोगिता बालिका वर्ग में रौनक चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कृष्णा गुर्जर द्वितीय तथा वेदिका सेन तृतीय स्थान पर रहीं।बालक वर्ग में मोहित चौधरी प्रथम, भरत नील द्वितीय एवं विकास चौधरी तृतीय स्थान पर रहे। लॉन्ग जंप प्रतियोगिता बालक वर्ग में अंकित चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, ईश्वर लाल द्वितीय तथा दीपक गुर्जर तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अनीता ने प्रथम स्थान, कृष्णा गुर्जर ने द्वितीय तथा रौनक चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता बालक वर्ग में भरत नील प्रथम, ईश्वर गुर्जर द्वितीय और दीपक गुर्जर तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में कृष्णा गुर्जर ने प्रथम, रौनक चौधरी ने द्वितीय तथा अनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दौड़ प्रतियोगिता: इस दौरान विभिन्न दूरी की दौड़ प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें खिलाड़ियों ने अद्भुत सहनशक्ति और गति का प्रदर्शन किया।बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़:लक्ष्मी बेरवा प्रथम, भूमिका राठौड़ द्वितीय, खुशी गर्ग तृतीय 200 मीटर दौड़: लक्ष्मी बेरवा प्रथम, खुशी खारोल द्वितीय, कृष्णा गुर्जर तृतीय400 मीटर दौड़: लक्ष्मी बेरवा प्रथम, रौनक चौधरी द्वितीय, कृष्णा गुर्जर तृतीय 800 मीटर दौड़: रौनक चौधरी प्रथम, अंकित जांगिड़ द्वितीय, वेदिका सेन तृतीय बालक वर्ग100 मीटर दौड़: अंकित चौधरी प्रथम, विकास चौधरी द्वितीय, दीपक गुर्जर तृतीय200 मीटर दौड़: अंकित चौधरी प्रथम, धनराज गेना द्वितीय, आर्यन उपाध्याय तृतीय400 मीटर दौड़: दीपक गुर्जर प्रथम, भरत नील द्वितीय, आर्यन उपाध्याय तृतीय800 मीटर दौड़: दिनेश जाट प्रथम, दीपक गुर्जर द्वितीय, भरत नील तृतीय स्थान पर रहे ।
दौड़ प्रतियोगिताओं में विशेष रूप से लक्ष्मी बेरवा और अंकित चौधरी का प्रदर्शन सराहनीय रहा, जिन्होंने एक से अधिक स्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।स्पोर्ट्स मीट के समापन अवसर पर एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी विजेता एवं प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दुर्गा कंवर मेवाड़ा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, धैर्य, आत्मविश्वास और नेतृत्व की भावना विकसित करते हैं। यूथ दिवस के अवसर पर आयोजित यह स्पोर्ट्स मीट युवाओं को स्वस्थ, ऊर्जावान और सकारात्मक जीवन की दिशा में प्रेरित करता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, खेल समन्वयकों और आयोजन समिति की सराहना करते हुए सफल आयोजन के लिए बधाई दी।यह वार्षिक खेल महोत्सव 2026 विद्यार्थियों के लिए न केवल खेल प्रतियोगिता रहा, बल्कि जीवन मूल्यों और सामूहिकता का संदेश देने वाला एक यादगार आयोजन भी सिद्ध हुआ।