18 January 2026

नागोला में कुंथुनाथ भगवान की 33वीं वर्षगांठ पर मंदिर के शिकार पर किया ध्वजा रोहण, भगवान का निकला भव्य जुलूस

0
IMG-20260112-WA0028

बंदमवाडा 12 जनवरी ( केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर) नागोला कस्बे में सोमवार को कुंथुनाथ जैन मंदिर को 33वी वर्षगांठ पर मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान श्रद्धालओं ने मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया व सधार्मिक वात्सल्य का आयोजन हुआ। जैन समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महिला-पुरुष सहित बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा धर्मलाभ लिया।

श्री कुंथुनाथ भगवान की प्रतिमा का भव्य शृंगार किया गया। महिलाओं द्वारा जिनेन्द्र भगवान के भजनों की प्रस्तुति दी गई। इससे माहौल भक्तिमय हो गया। इसी दौरान समस्त जैन समाज ने अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रखें तथा भगवान कुंथुनाथ का कस्बे में बैंड बाजों के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। इस मौके पर अमरसिंह, गोतम बंगाणी, रिखवचन्द कोठारी, सज्जन कुमार, राजेन्द्र, विनोद कुमार, पदम सिंह, सुशील कुमार, मंगल सिंह जैन, अनिल कुमार, सुनील, रोनक, अंकुश रिषम बसत, रोहित आदि उपस्थित थे।

आस पास पाडलिया, बडला, केकडी, विजयनगर भीलवाडा सहित अन्य जगह से आये जैन समाज बंधुओ ने कार्यक्रम में भाग लिया। नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन भगवान कुंथुनाथ के मंदिर की 33वीं वर्षगांठ पर जैन समाज की स्थानक में बैठक आयोजित हुई। जिसमें सर्व समिति से सरंक्षक अमर सिहं बगांणी, अध्यक्ष गौतम सिंह बगांणी, उपाध्यक्ष पदम सिहं कांठेड़, मन्त्री सज्जन सिहं बगांणी, सह मन्त्री अनिल कुमार कांठेड़, कोषाध्यक्ष – रिकब चंद कोठारी, सह कोषाध्यक्ष सूरज करण बंगाणी को सर्व समिति से मनोनीत किया गया। फोटो कैप्शन। नागोला में भगवान कुंथुनाथ की पूजा अर्चना करता जैन समाज। नागोला में जुलूस निकालते हुए जैन समाज के लोग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page