एबीवीपी द्वारा कल होगा युवा संगम
विजयनगर 11 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) एबीवीपी कर रहा है “युवा संगम” का आयोजन .विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई विजयनगर द्वारा युवा दिवस की उपलक्ष में 12 जनवरी 2026 को नगर पालिका विजयनगर में “युवा संगम” का आयोजन किया जा रहा है ।
जिला संयोजक तिलक मेवाड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 1000 की संख्या में युवक तरुणाइ भाग लेगी। इस कार्यक्रम में युवाओं को राष्ट्र निर्माण ,चरित्र निर्माण एवं सामाजिक दायित्व के प्रति प्रेरित किया जाएगा ।