आसींद में 13 जनवरी को रोजगार मेला, आईटीआई पास युवाओं को मिलेगा सुनहरा अवसर
आसींद 11 जनवरी ( केकड़ी पत्रिका/ विजयपाल सिंह राठौड) कस्बे में स्थित कैंब्रिज निजी आईटीआई में आईटीआई पासआउट एवं बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन 13 जनवरी 2026 (मंगलवार) को किया जा रहा है। इस अवसर पर ओपन मेगा कैंपस प्लेसमेंट रखा गया है, जिसमें पूरे राजस्थान से किसी भी जिले के युवा भाग ले सकते हैं।आयोजकों के अनुसार यह रोजगार मेला सभी ट्रेड में आईटीआई पासआउट विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है।
मेले में विभिन्न कंपनियां भाग लेंगी, जहां युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।इस रोजगार मेले में 18 वर्ष से 35 वर्ष आयु वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियां शामिल हो सकेंगे। इच्छुक अभ्यर्थियों से समय पर पहुंचकर अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने की अपील की गई है।कैंब्रिज आईटीआई प्रबंधन ने बताया कि इस प्रकार के रोजगार मेलों से युवाओं को सीधे कंपनियों से जुड़ने और रोजगार प्राप्त करने का मौका मिलता है, जिससे बेरोजगारी कम करने में भी मदद मिलती है।