विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत की अनुशंसा से शिक्षकों के स्थानांतरण पर शिक्षक संघ ने जताया आभार
मसूदा 11 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) विधायक श्री वीरेंद्र सिंह कानावत की अनुशंसा एवं राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के सतत प्रयासों से आज विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के स्थानांतरण आदेश जारी हुए। इसके अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिनाय में श्री अरविंद कुमार सेन (प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान) एवं श्री शंकर लाल भांभी (प्राध्यापक, उर्दू), नागोला में श्री मुकेश कुमार रावत तथा विजयनगर में श्री हरीश कुमार बैरवा का स्थानांतरण संपन्न हुआ।
इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की ओर से विधायक श्री वीरेंद्र सिंह कानावत का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। संघ पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने कहा कि विधायक की सकारात्मक पहल एवं सहयोग से शिक्षकों की लंबे समय से लंबित समस्याओं का समाधान संभव हो पाया है।आभार व्यक्त करने वालों में किशन गोपाल परिहार, अर्जुन खींची, धर्मीचंद माली, देवेंद्र कुमार सांखला, श्री गंगाविशन प्रजापत, अरविंद कुमार सेन, मुकेश कुमार रावत एवं दिनेश कुमार वैष्णव सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।