SIR को लेकर रामगढ़ मंडल की बैठक, मसूदा विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत ने लिया फीडबैक
विजयनगर 10 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) SIR से संबंधित विषयों को लेकर रामगढ़ मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता मसूदा के माननीय विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह कानावत ने की।बैठक में विधायक कानावत ने SIR से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए मंडल स्तर पर चल रही गतिविधियों की जानकारी ली तथा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए बूथ स्तर तक समन्वय और सक्रियता अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर रामगढ़ मंडल अध्यक्ष श्री राम, गणपत मुनीम, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रभु जाट, रामदेव पांडे सहित मंडल के अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान संगठनात्मक विषयों पर भी चर्चा की गई और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।